आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 96 रन की पारी खेलने वाले साईं सुदर्शन ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में साईं सुदर्शन ने कहा है कि हार्दिक जैसा लीडर होना एक वरदान है, जो खुद के आत्मविश्वास को अभिव्यक्त करने के लिए युवा खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
हार्दिक पांड्या ने मुझे पर विश्वास दिखाया- साईं सुदर्शन
साईं सुदर्शन ने आगे कहा है कि हार्दिक पांड्या ने मेरे पिछले प्रदर्शन की परवाह किए बिना फाइनल जैसे बड़े मंच पर मुझे आगे किया, उन्हीं के इस विश्वास की बदौलत मैं फाइनल में बड़ी पारी खेल पाया। साईं ने कहा कि फाइनल से पहले मेरे पिछले कुछ मैच ज्यादा अच्छे नहीं रहे थे, यहां तक कि क्वालिफायर 1 में भी मैंने कुछ गेंदे मिस की थी और कुछ को कनेक्ट नहीं कर पाया था, लेकिन इसके बावजदू भी उन्होंने (हार्दिक) मुझे विश्वास दिलाया कि मैं बड़े शॉट लगा सकता हूं और अपनी टीम के लिए अच्छा कर सकता हूं।
अपने स्ट्राइक रेट को लेकर चिंतित था- साईं
साईं सुदर्शन ने अपने इंटरव्यू में कहा है पिछले कुछ मैचों से मेरा स्ट्राइक रेट लगातार कम हो रहा था, जिसके बाद मैंने सोचा कि बल्लेबाजी के दौरान मुझे रिस्क लेना चाहिए और बड़े शॉट्स खेलने चाहिए। फाइनल में मैंने अपनी ज्यादातर बल्लेबाजी ऋद्धिमान साहा के सात की। इससे पहले पहले मेरी ज्यादातर बल्लेबाजी गिल के साथ हो रही थी। बल्ले से जब रन नहीं आ रहे थे तो हार्दिक ने मुझ पर विश्वास जताया, जिसका फायदा मुझे फाइनल वाले मैच में मिला।
आईपीएल 2023 में साईं सुदर्शन का प्रदर्शन
बता दें कि साईं सुदर्शन ने फाइनल में चेन्नई के खिलाफ 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 96 रन ठोक दिए थे। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े थे। यह उनका सीजन का सर्वोच्च स्कोर भी बना। साईं ने इस सीजन के 8 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 51.71 की औसत से 362 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी भी जड़ी थी। इस सीजन में साईं सुदर्शन का स्ट्राइक रेट 141.41 का रहा था।