इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (MI) ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। कंगारू ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अपना पहला अर्धशतक, जिसकी मदद से मुंबई ने 192 रन का स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे कैमरन ग्रीन ने नटराजन ओवर में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा किया।
कैमरन ग्रीन के 40 गेंद पर नाबाद 64 रन की पारी मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ग्रीन ने अपने ऊपर ईगो हावी नहीं होने दिया। उन्होंने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में संबोधन के दौरान ग्रीन की पारी से सीख लेने को कहा। उन्होंने कहा कि अहंकार हमेशा गलत काम कराता है।
ईगो हमेशा आप से गलत काम कराता है
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा, “मुझे लगता है कि आज मैंने कुछ सीखा है और मुझे लगता है कि हम सभी को ग्रीन से संदेश मिला है। वह टीम के अन्य खिलाड़ियों की तरह लंबे शॉट खेल सकते हैं, लेकिन शुरुआत में उन्हें कठिनाई आई और उन्होंने अपने अहंकार को खुद पर हावी नहीं होने दिया। ईगो हमेशा आप से गलत काम कराता है। उन्होंने कुछ ऐसा नहीं किया।”
शायद हम 192 तक नहीं पहुंच पाते
सचिन तेंदुलकर ने कैमरन ग्रीन को लेकर आगे कहा, ” उन्होंने टीम का हित ध्यान में रखते हुए सही रास्ता चुना। वह खराब शॉट खेल सकते थे। किसको पता है, अगर वह आउट हो जाते तो शायद हम 192 तक नहीं पहुंच पाते। इसलिए मुझे लगता है कि उनके प्रयास के लिए ताली बजनी चाहिए। खास पारी थी।”
डेथ ओवर की गेंदबाजी पर काम कर रहे कैमरन ग्रीन
इससे पहले प्रेजेंटेशन ग्रीन ने कहा, “मुझे लगता है कि पहले कुछ मैच मेरे और हमारी टीम के लिए सीखने का दौर था। थोड़ी मुश्किल परिस्थिति थी (जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया था)। लेकिन खुशी है कि योजना सफल रही । मैं डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं। उम्मीद है कि हम इस मोमेंटम को जारी रखेंगे।”