आईपीएल 2023 के 37वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान के हाथों 32 रन से हार जरूर मिली, लेकिन इस मैच में एमएस धोनी की टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 रन की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर एक साथ सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, केएल राहुल व ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया। वहीं इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायुडू शून्य पर आउट होने के मामले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच गए।

ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ा सचिन, रैना, राहुल व पंत का रिकॉर्ड

ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान के खिलाफ 29 गेंदों पर एक छक्का व 5 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली। आईपीएल में ये ऋतुराज की 44वीं पारी थी और अब वो इस लीग में इतनी पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एक साथ सचिन, पंत, राहुव व रैना को पीछे छोड़ दिया और पहले पायदान पर आ गए। ऋतुराज के नाम पर इस लीग में अब 44 पारियों के बाद 1524 रन दर्ज हो गए हैं और वो सचिन से आगे निकल गए जिन्होंने कुल 1521 रन इतनी पारियों के बाद बनाए थे।

आईपीएल में 44 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1524 रन – ऋतुराज गायकवाड़
1521 रन – सचिन तेंदुलकर<br>1424 रन – ऋषभ पंत
1384 रन – के एल राहुल
1375 रन – सुरेश रैना

अंबाती रायुडू ने की रोहित शर्मा की बराबरी

राजस्थान के खिलाफ भी अंबाती रायूडू की खराब बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रहा और वो इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। अंबाती को इस मैच में आर अश्विन ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट करवा दिया और उन्होंने दो गेंदों का सामना किया। आईपीएल में ये 14वां मौका था जब अंबाती शून्य पर आउट हुए और वो रोहित शर्मा की बराबरी पर आ गए जो इस लीग में 14 बार डक पर अपना विकेट गंवा चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा डक

15 – दिनेश कार्तिक
15 – सुनील नरेन
15 – मनदीप सिंह
14 – अंबाती रायडू
14 – रोहित शर्मा

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats