RR vs RCB: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 112 रन से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 172 रन का लक्ष्य दिया।
RR vs RCB, IPL 2024 LIVE क्रिकेट स्कोर: Watch Here
ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस ने अर्द्धशतक लगाए। एडम जम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट लिए। राजस्थान की टीम 173 रन के टारगेट के जवाब में 59 रन पर सिमट गई। आरसीबी की टीम को इस जीत से नेट रन रेट में बंपर फायदा हुआ है। प्लेऑफ की रेस में यह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। 12 मैच में उसके 12 अंक हो गए हैं। उनका रन रेट + 0.166 हो गया।
इससे पहले रन रेट -0.345 था। राजस्थान की हार से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं। प्लेऑफ की रेस में है, लेकिन 13 मैच में उसके 12 अंक हैं और अगला मैच जीतने पर भी 14 अंक होंगे, जो शायद काफी न हों। बड़ी हार के उसका रन रेट भी खराब हुआ। अब उसका रन रेट +0.140 है।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |
Indian Premier League, 2023
Rajasthan Royals
59 (10.3)
Royal Challengers Bangalore
171/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 60 )
Royal Challengers Bangalore beat Rajasthan Royals by 112 runs
IPL 2023, Rajasthan Royals vs Royal challengers Bangalore: जयपुर में आरसीबी ने 2012 के बाद पहली बार जीत दर्ज की।
आरसीबी की टीम को इस जीत से नेट रन रेट में बंपर फायदा हुआ है। प्लेऑफ की रेस में यह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। 12 मैच में उसके 12 अंक हो गए हैं। उनका रन रेट + 0.166 हो गया। इससे पहले रन रेट -0.345 था। राजस्थान की हार से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं। प्लेऑफ की रेस में है, लेकिन 13 मैच में उसके 12 अंक हैं और अगला मैच जीतने पर भी 14 अंक होंगे, जो शायद काफी न हों। बड़ी हार के उसका रन रेट भी खराब हुआ। अब उसका रन रेट +0.140 है।
केएम आसिफ के विकेट के साथ ही आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हरा दिया है। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 11वें ओवर में सिर्फ 59 रन पर सिमट गई। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर है। राजस्थान की तरफ से हेटमायर ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। राजस्थान के 9 खिलाड़ी सिंगल डिजीट के स्कोर पर आउट हुए हैं। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। आरसीबी के नेट रन रेट में जबरदस्त सुधार हुा है। अंक तालिका में आरसीबी की टीम अब 12 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर आ गई है। वहीं राजस्थान भी 12 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है।
आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है। शिमरोन हेटमायर 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मैक्सवेल ने उनका विकेट लिया है। 59 के स्कोर पर हेटमायर के रूप में आठवां झटका लगा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम को ध्रुव जुरेल के रूप में छठा झटका लग गया है। ब्रेसवेल ने जुरेल को पवेलियन भेजने का काम किया। 31 के स्कोर पर राजस्थान के 6 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं। क्रीज पर शिमरोन हेटमायर और आर अश्विन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका लग गया है। जो रूट 10 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। वेन पार्नेल ने रूट का विकेट लिया। 28 के स्कोर पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौटी।
पावरप्ले में ही राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिर गया है। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए देवदत्त पाडिकल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पाडिकल का विकेट ब्रेसवेल ने लिया। 20 के स्कोर राजस्थान के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं।
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वेन पार्नेल ने अपने पहले ही ओवर में पहले बटलर और फिर संजू का विकेट हासिल कर लिया। क्रीज पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में देवदत्त पाडिकल बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 10/3 है।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया है। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज ने यह विकेट लिया। जायसवाल के आउट होने के बाद संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 172 रन का लक्ष्य दिया है। आरसीबी ने फाफ डुप्लेसिस (55) और ग्लेन मैक्सवेल (54) के अर्द्धशतक की बदौलत 171 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। आखिरी ओवर में अनुज रावत ने दो छक्के और एक चौका जड़कर टीम को एक अच्छा फिनिश दिया। विराट कोहली 18 रन की पारी खेलकर आउट हुए। राजस्थान की तरफ से केएम आसिफ और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए।
संदीप शर्मा ने आरसीबी को पांचवा झटका देने का काम किया है। ग्लेन मैक्सवेल 54 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। मैक्सवेल के आउट होने के बाद अनुज रावत बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक का खराब प्रदर्शन जारी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी कार्तिक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। कार्तिक को एडम जम्पा ने आउट किया। हालांकि डीआरएस रिव्यू के जरिए राजस्थान को कार्तिक का विकेट मिला।
फाफ डुप्लेसिस के बाद बल्लेबाजी के लिए आए महिपाल लोमरोर 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। एडम जम्पा ने लोमरोर को पवेलियन भेजने का काम किया। लोमरोर के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
विराट कोहली का विकेट गिर जाने के बाद फाफ डुप्लेसिस भी इस सीजन का 7वां अर्द्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं। फाफ ने 44 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। फाफ को भी केएम आसिफ ने ही आउट किया है। डुप्लेसिस और मैक्सवेल के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई थी। फाफ ने 41 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया था। वहीं मैक्सवेल 41 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 15 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 120/2 है।
विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और डुप्लेसिस के बीच एक साझेदारी पनप चुकी है। विराट का विकेट 50 के स्कोर पर गिरा था। 11 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर 81/1 है।
आरसीबी को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लग गया है। 7वें ओवर में विराट कोहली 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। केएम आसिफ ने उनका विकेट लिया। जायसवाल ने विराट का शानदार कैच पकड़ा। 7 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 50/1 है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली आरसीबी ने पावरप्ले में 42 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं। विराट कोहली और डुप्लेसिस ने बहुत धीमी शुरुआत की है। 6 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 43/0 है। कोहली 18 और डुप्लेसिस 23 पर नाबाद हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पारी का आगाज किया है। पहले 2 ओवर में टीम का स्कोर 17/0 है। कोहली 11 और डुप्लेसिस 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर: विजय कुमार वैशाक, फिन एलेन, शाहबाज़ अहमद, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुलदीप यादव, डोनावोन फरेरा, नवदीप सैनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। जयपुर में भीषण गर्मी के कारण आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी चुनी है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक अतिरिक्त स्पिनर (एडम जैंपा) खिलाने का फैसला किया है।
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच का मैच 'नॉकआउट' का रूप ले चुका है। राजस्थान और बैंगलोर दोनों को ही जीत की दरकार है। जो टीम आज हार जाएगी वह लगभग टूर्नामेंट से बाहर चली जाएगी। आरसीबी का रन रेट इतना खराब है कि 16 अंक के बाद भी वह बाहर हो सकती है।
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ और अब्दुल पीए।
हार की हैट्रिक से बचने की कवायद में लगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम रविवार को यहां जब राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अभी तक रनों का अंबार लगाने वाले युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी फाफ डुप्लेसी के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। जायसवाल और डुप्लेसी दोनों इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। डुप्लेसी अभी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं। उन्होंने 11 पारियों में 576 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी तरफ जायसवाल उनसे केवल एक रन पीछे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने 12 पारियों में 575 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में इन दोनों में से कौन बेहतर प्रदर्शन करता है और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ‘ऑरेंज कैप’ हासिल करता है। आरसीबी इस मैच में हार की हैट्रिक से बचने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उसे पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने लगातार तीन हार के बाद गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट की बड़ी जीत दर्ज की, जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा।