RR vs RCB Prediction Playing 11 IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमें अंकतालिका में टॉप चार से बाहर हैं ऐसे में उनके लिए अब हर मुकाबला उनके लिए काफी अहम है। राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैचों में से छह में जीत हासिल की है। 12 अंकों के साथ वह पांचवें स्थान पर हैं। वहीं आरसीबी की टीम 11 मैचों में पांच जीत के साथ सातवें स्थान पर है।

इससे पहले दोनों टीमें 23 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने आई थीं। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 182 रन ही बना पाई। राजस्थान की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक लगाया था लेकिन वह इस मैच के समय चोटिल हैं।

राजस्थान रॉयल्स नहीं करेगी बदलाव

राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए जीत के ट्रैक पर लौटना अहम है। रविवार के मुकाबले में युजवेंद्र चहल का रोल काफी अहम होगा क्योंकि आरसीबी की ओर से ज्यादातर रन दाएं हाथ के बल्लेबाजों की ओर से आए हैं. चहल का उनके खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। टीम इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।

केदार जाधव को मिल सकता है मौका

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक इंपैक्ट प्लेयर्स के तौर पर कई खिलाड़ियों को मौका दिया है हालांकि कुछ भी उनके फायदे के लिए काम नहीं कर रहा है। उनके पास बदलाव करने के लिए ज्यादा विकल्प भी नहीं है। रविवार को वह विजय विशांक की जगह केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में जरूर मौका देगी जो कि इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक , केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

ड्रीम इलेवन

कप्तान- विराट कोहली

उकप्तान- जोस बटलर

विकेटकीपर- संजू सैमसन

ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, आर अश्विन, वानिंदु हसरंगा

बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, फाफ डुप्लेसिस,

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats