IPL 2023 RR vs LSG,Jaipur Weather Forecast: आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। अंकतालिका में टॉप पर बैठी पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिसमें से उसे केवल एक में ही हार मिली है। वहीं लखनऊ को इतने ही मैचों में दो हार मिली है। वह छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
3 साल बाद जयपुर में मैच खेलेगी राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान और लखनऊ के बीच ये मुकाबला जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में ये पहला मौका है जब राजस्थान अपने इस घरेलू मैदान पर उतरेगी। इससे पहले उन्होंने अपने घरेलू मुकाबले गुवाहाटी में खेले थे। साल 2019 के बाद पहली बार ये टीम अपने घर लौट रही है। संजू सैमसन घरेलू फैंस को जीत का तोहफा देने के लिए बेताब होंगे।
IPL 2023: पढ़ें राजस्थान और लखनऊ के बीच मैच के अपडेट्स
गेंदबाजों को पिच से मिलती है मदद
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बहुत बैलेंस है। यहां बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। यही कारण है कि यहां आज तक किसी टीम ने 200 रन का स्कोर खड़ा नहीं किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर 157 है। इस पिच पर चेज करना एक अच्छा विकल्प होता है। इस मैदान पर अब तक 47 मैच खेले गए हैं जिसमें केवल 14 बार ही चेज करने वाली टीम जीती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहली बार सवाई मान सिंह में खेलेगी। ऐसे में उनके लिए यहां कि पिच बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। लखनऊ ने अब तक जो पांच मैच खेले हैं उसमें उसे चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी को मात दी।
मैच में नहीं होगा बारिश का खलल
मौसम की बात करें तो जयपुर में बुधवार को बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि मैच के दौरान तेज हवाएं और आंधी आने की आशंका जताई जा रही है। दिन का तापमान अधिकतम 38 डिग्री तक जा सकता है। मौसम के लिहाज से मैच में कोई खलल नहीं होगा।
