इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 32 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान कब्जा लिया। इसके बाद राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाजी करने न आने पर जयपुर के दर्शकों से माफी मांगी। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम इस सीजन में तीसरा मैच हारी है। इनमें से दो में राजस्थान ने उसे हराया। संजू सैमसन की टीम का पिछले कुछ समय में 4 बार की चैंपियन टीम के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 203 रन के टारगेट के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट पर 170 रन पर ही रोक दिया। शिवम दुबे 33 गेंद पर 52 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए। वहीं रविंद्र जडेजा 15 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र धोनी बल्लेबाजी करने नहीं आए। यही कारण है कि राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करके जयपुर के दर्शकों से माफी मांगी।
राजस्थान रॉयल्स ने मांगी माफी
राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करके कहा, ” सवाई मान सिंह स्टेडियम के दर्शकों से माफी मांगना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने आज रात #7 (धोनी का जर्सी नंबर) को देखने का मौका नहीं मिला। उम्मीद है कि घरेलू मैदान पर पहली जीत से आप लोग खुश होंगे।” राजस्थान की टीम ने एक बाद फिर चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। चेन्नई की टीम पिछले तीन मैच से अजेय थी। उसे पिछली हार चेपक में राजस्थान से ही मिली थी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम शीर्ष पर
संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान की टीम को पिछले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वह चेन्नई को हराकर वापस जीत की पटरी पर लौटी है। राजस्थान का पिछले 6 मुकाबलों में चेन्नई पर दबदबा रहा है। टीम 5 में से 6 मैच जीती है। इस जीत के साथ राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई। वहीं चेन्नई की टीम पहले से तीसरे नंबर पर खिसक गई। गुजरात की टीम दूसरे नंबर पर है।