Tilak Varma in IPL 2023: आईपीएल 2023 में खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर आ चुकी है। टीम ने बैक टू बैक तीन मैच जीते हैं जिसने उसे अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंचा दिया है। मुंबई के इस प्रदर्शन में उनके स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का अहम रोल रहा है जो कि एक के बाद एक मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। अंडर 16 टूर्नामेंट में टूटे बल्ले से खेलने वाले तिलक वर्मा जल्द ही टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आएंगे।
रोहित शर्मा ने की भाविष्यवाणी
ये बात मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद कही। इस मैच में उन्होंने 17 गेंदों में 37 रन बनाए थे जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे। मैच के बाद रोहित ने इस खिलाड़ी को लेकर बड़ी भाविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, ‘मुझे तिलक वर्मा की खेल के लिए अप्रोच पसंद है। बहुत जल्द हम उसे किसी और टीम में भी देखने वाले हैं।’
तिलक वर्मा ने लगाई रनों की बरसात
तिलक वर्मा ने बीते दो सीजन में टीम के लिए रनों की बरसात की है। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 397 रन बनाए थे। वहीं इस सीजन की बात करें तो अब तक खेले गए पांच मैचों में इस खिलाड़ी ने 214 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। लीग के पहले मैच में इस खिलाड़ी ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाए थे।
टूटे बल्ले से खेले तिलक वर्मा
आईपीएल से पहले तिलक वर्मा ने घरेलू क्रिकेट में भी रनों की बरसात की थी। मंगलवार को तिलक वर्मा का पूरा परिवार उन्हें चीयर करने राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचा था हालांकि एक ऐसा भी समय था जब वर्मा के पिता बेटे को एक बल्ला भी नहीं दिला पाए थे।
एक इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने बताया था कि अंडर 16 टूर्नामेंट के दौरान उनका बल्ला टूट गया था। उन्होंने पिता से बल्ला लाने को कहा लेकिन वो नहीं ला पाए। तिलक वर्मा ने उसी टूटे बल्ले से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए।
