आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा अभी तक इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। सीजन के 10 मैच खेल चुके रोहित ने अभी तक सिर्फ 18.40 की औसत 184 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 126.90 का है। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पिछले 2 मैचों में रोहित शून्य पर ही आउट हुए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा इस वक्त दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर हैं। रोहित के कल के प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने एक बड़ा बयान दिया है।
प्लेइंग इलेवन के लायक नहीं हैं रोहित- श्रीकांत
दरअसल, श्रीकांत ने रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर कहा है कि यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लायक नहीं है। श्रीकांत ने रोहित पर तीखा वार करते हुए उनके शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। श्रीकांत ने कहा है कि ‘आउट ऑफ फॉर्म’ कप्तान को मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लायक नहीं हैं। श्रीकांत के अलावा सुनील गावस्कर ने रोहित को WTC फाइनल तक आराम करने की सलाह दी है।
गावस्कर ने भी की रोहित के शॉट सेलेक्शन की आलोचना
श्रीकांत शर्मा ने रोहित से ‘हिटमैन’ का टैग भी छीन लिया है। श्रीकांत ने कहा है कि रोहित को अब अपने नाम से हिटमैन हटा लेना चाहिए। श्रीकांत के अलावा सुनील गावस्कर ने भी रोहित के प्रदर्शन की आलोचना की है। गावस्कर ने कहा है कि चेन्नई के खिलाफ मैच में रोहित को स्कूप शॉट खेलने की कोई जरूरत ही नहीं थी। गावस्कर ने कहा कि एक तो तुम खराब फॉर्म से गुजर रहे हो, उपर से स्कूप शॉट खेलना कहां की समझदारी है।
गावस्कर ने कहा कि ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा खेल में ही नहीं थे, हो सकता है कि मैं पूरी तरह से गलत हूं, लेकिन एक कप्तान का वह शॉट खेलना सही नहीं था। एक कप्तान यह सोचकर बैटिंग करता है कि टीम मुश्किल में है और वह अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल से निकालता है। बता दें कि रोहित शर्मा चेन्नई के खिलाफ मैच में 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे, लेकिन वह वहां भी फ्लॉप रहे। रोहित ने अभी तक खेले 10 मैचों में अभी तक सिर्फ एक अर्द्धशतक लगाया है।