आईपीएल के 16वें सीजन में खेले गए 46वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स ने 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन रोहित शर्मा की टीम ने जीत के लिए मिले 215 रन के बड़े लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। इस मैच में रोहित शर्मा को छोड़कर उनकी टीम के अन्य बल्लेबाजों इशान किशन, सूर्यकुमार यादव ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

इस मैच में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला था और वो शून्य पर आउट हो गए। शून्य पर आउट होते ही वो बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट होने के मामले में गौतम गंभीर की बराबरी पर आ गए साथ ही इस लीग में सबसे ज्यादा बार आउट होने के मामले में तीन खिलाड़ियों की भी बराबरी कर ली।

बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर की कर ली बराबरी

आईपीएल में रोहित शर्मा 15वीं बार शून्य पर आउट हुए, लेकिन बतौर कप्तान ये 10वां मौका था जब वो डक पर आउट हुए। इस लीग में कप्तान के तौर पर इससे पहले दस बार गौतम गंभीर डक पर आउट हुए थे और अब आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर की बराबरी कर ली। अब अगर वो एक और बार शून्य पर आउट हो जाते हैं तो इस लीग में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन और मनदीप सिंह में आगे निकलने की होड़

आईपीएल में अब रोहित शर्मा समेत दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन और मनदीप सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। इन चारों खिलाड़ियों में इस लीग में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में होड़ लगी है। इनमें से कोई भी एक और बार जैसे ही डक पर आउट होगा सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाला खिलाड़ी बन जाएगा।

आईपीएल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

15 – रोहित शर्मा
15 – दिनेश कार्तिक
15 – सुनील नरेन
15 – मनदीप सिंह
14 – अंबाती रायडू

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats