दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 का अगला मैच आरसीबी के खिलाफ शनिवार को खेलना है और इस मैच के लिए अपनी टीम का हौसला बढ़ाने ऋषभ पंत बेंगलुरु पहुंच गए हैं। पंत ने शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात भी की और अपनी फिटनेस को लेकर जानकारी दी। ऋषभ पंत फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन और रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
ऋषभ पंत से जब उनकी फिटनेस और रिकवरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत अच्छी तरह से ठीक हो रहा हूं और हर बीतते दिन के साथ मैं बेहतर होता जा रहा हूं। मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का दौरा करने आया था और दिल्ली कैपिटल्स टीम वहां मौजूद थी इसलिए मैं सबसे मिला। उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि टीम की प्रैक्टिस किस तरह से चल रही है और मुझे साथी खिलाड़ियों के साथ रहना पसंद है और मुझे इसकी कमी खल रही है।
ऋषभ पंत ने आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपनी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मेरा दिल और आत्मा दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। मैं अपनी टीम को अगले मैच के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आपको बता दें कि दिल्ली की टीम ने अब तक चार लीग मैच खेले हैं जिसमें उसे किसी भी मैच में जीत नहीं मिली है। दिल्ली को अब भी पहली जीत की तलाश है और आरसीबी के खिलाफ इस टीम के घरेलू मैदान पर उसे कड़ी चुनौती मिलने की पूरी उम्मीद है।
ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर के आखिर में दिल्ली से देहरादून जाते हुए दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उन्हें काफी चोट आई थी। इसके बाद उनका देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया। ऋषभ पंत अब सर्जरी के बाद से रिहैबिलेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इस कारण बहुत दिनों से क्रिकेट से दूर हैं। ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर को टीम की कमान सौंपी है।