Rinku Singh International Debut: कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को इस सीजन की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कई तूफानी पारियां खेली है जिससे वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए हैं. उनकी बल्लेबाजी देखकर दिग्गज खिलाड़ी यह कहने लगे कि रिंकू सिंह अब टीम इंडिया के डेब्यू के लिए तैयार हैं। हालांकि यह खिलाड़ी खुद इस बारे में नहीं सोच नहीं रहे हैं।

हरभजन सिंह बोले- डेब्यू के लिए तैयार हैं रिंकू सिंह

भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने रिंकू सिंह की बल्लेबाजी से प्रभावित होते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘एक ही तो दिल है कितनी बार जितोगे रिंकू सिंह । तैयार है यह जनाब भारत की टीम के लिये । कोई शक ? क्या बोलती पब्लिक।’ फैंस भी हरभजन सिंह की इस बात से सहमत नजर आए। उन्होंने इस ट्वीट के जवाब में बीसीसीआई से अपील की कि रिंकू सिंह को जल्द से जल्द टीम इंडिया में जगह दी जाए।

इंटरनेशनल डेब्यू के बारे में नहीं सोच रहे रिंकू सिंह

पूरा देश यह सोच रहा है कि रिंकू सिंह को टीम इंडिया में कब जगह मिलेगी लेकिन इस बल्लेबाज के जहन में फिलहाल यह विचार नहीं है। उन्होंने शनिवार को मैच के बाद कहा, ‘जब आपका सीजन इस तरह का जाए तो खुशी होती है। मैं भारतीय टीम के सेलेक्शन के बारे में नहीं सोच रहा है। मैं बस मेहनत करना चाहता हूं। मेरा परिवार बहुत खुश है। लोग मुझे पहले जानते थे लेकिन पांच छक्के लगाने के बाद मेरी इज्जत करने लगे हैं।’

आईपीएल 2023 में रिंकू का बोलबाला

इस बल्लेबाज ने 14 मैचों में 59.25 के औसत से 474 रन बनाए हैं। इस सीजन में वह चार अर्धशतक लगा चुके हैं। केकेआर की टीम एक समय पर प्लेऑफ की रेस से बाहर लग रही थी लेकिन उन्हें रेस में जिंदा रखने का काफी श्रेय रिंकू सिंह को जाता है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats