आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों तमाम दिग्गज क्रिकेटरों की आंख का तारा बने हुए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने जिस अंदाज में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, उसके बाद से कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेविड हसी ने कहा है कि रिंकू सिंह बहुत जल्द इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

क्या कहा डेविड हसी ने?

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच पर बात करते हुए डेविड हसी ने कहा, “रिंकू सिंह के अंदर गजब का टैलेंट है। वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। केकेआर फ्रेंचाइजी ने उनका अच्छा सपोर्ट किया है, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। रिंकू सिंह अपने खेल को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि वह बहुत जल्द इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

कमाल के औसत से रन बना रहे हैं रिंकू

आपको बता दें कि आईपीएल का यह सीजन अभी तक रिंकू सिंह के लिए शानदार रहा है। रिंकू इस सीजन में केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने आठ मैचों में 62.75 के औसत और 158.86 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। निचले और मध्य क्रम में रिंकू सिंह विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

यश दयाल के ओवर में जड़े थे 31 रन

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगातार लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। केकेआर को आखिरी ओवर में 28 रन की जरूरत थी और रिंकू ने यश दयाल के ओवर में 5 छक्के जड़कर 31 रन बनाए थे। केकेआर ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats