आईपीएल 2023 दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक काफी बुरा बीता है और इस टीम ने अपने शुरुआती 5 मुकाबले गंवा दिए हैं। लगातार पांच हार के बाद टीम अंकतालिका में बेहद खराब स्थिति में है और ये टीम शून्य अंक के साथ दसवें नंबर पर है। ऋषभ पंत टीम में नहीं हैं और डेविड वॉर्नर कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वो टीम से वैसा प्रदर्शन नहीं करवा पा रहे हैं जो किसी मैच को जीतने के लिए जरूरी होता है।

दिल्ली की टीम को इस सीजन में आखिरी हार आरसीबी से मिली थी और डुप्लेसिस की टीम ने वॉर्नर की टीम को 23 रन से हराया था। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा था, लेकिन टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी और इसकी वजह से ही टीम को हार मिली थी। टीम को मिली लगातार पांच हार के बाद कोच रिकी पोंटिंग ने ड्रेसिंग रूम में टीम का हौसला बढ़ाया और सबकी तारीफ की।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि हमने आरसीबी के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्होंने हमें चुनौती दी और आगे निकल गए। हालांकि हमने अपना रवैया और प्रतिबद्धता वापस पा लिया। कुलदीप तुम कहां हो दोस्त, तुमने मुझे मैच के बाद सॉरी कहा तो खेल के मैदान पर जो कुछ भी होता है उसके लिए मुझे या किसी अन्य को सॉरी कहने की जरूरत नहीं है। मैं चाहता हूं कि आप मजबूती के साथ वापसी करें।

इसके बाद उन्होंने ललित यादव, अक्षर पटेल और मिचेल मार्श की गेंदबाजी की तारीफ की और कहा कि सबने अच्छा किया। वहीं टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने कहा कि अभी हम वापसी कर सकते हैं और अगले 9 मैचों में जीत दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने भी अपनी बातों से टीम का हौसला बढ़ाया। दिल्ली की टीम को अब अगला मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर केकेआर के खिलाफ 20 अप्रैल को खेलना है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats