RCB vs CSK Today Match Weather and Pitch Report: आईपीएल 2023 में सोमवार को लीग राउंड का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमनें-सामनें होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैच खेले हैं जिसमें से उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। ठीक ऐसा ही हाल आरसीबी का भी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आरसीबी घरेलू मैदान पर दूसरी जीत के लिए बेताब
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को आखिरी गेंद पर जाकर तीन रन से मात मिली थी। वहीं आरसीबी को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान पर 23 रन से हराया। इस सीजन में चेन्नई और आरसीबी पहली बार आमने-सामने होंगी। बेंगलुरु अपने घर पर लगातार दूसरी जीत हासिल करने के लिए बेताब है।
बल्लेबाजों को मिलेगा पिच से फायदा
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है। यहां की फ्लैट पिच पर बल्लेबाजों को गेंद के साथ अच्छा कनेक्शन मिलता है। यहां की बाउंड्री भी छोटी है । ऐसे में फैंस को छक्के और चौकों की बरसात देखने को मिलती है। ऐसे में यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
RCB vs CSK: यहां पढ़ें बैंगलौर और चेन्नई के बीच मैच से जुड़े अपडेट्स
चेज करना होगा सही फैसला
चिन्नास्वामी स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर्स में नई गेंद से मदद मिलेगी। इस मैदान पर 83 मैच खेले गए हैं जिसमें से 46 मौकों पर चेज करने वाली टीम जीती है। बेंगलुरु में सोमवार का दिन काफी गर्म होगा। तापमान 36 डिग्री सेल्शियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। खिलाड़ियों को गर्मी से जरूर परेशानी हो सकती है।
चेन्नई-बेंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं। इसमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सिर्फ 10 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मौकों पर मुकाबला अपने नाम किया है। एक मैच बेनतीजा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों के बीच 9 मैच हुए हैं। इनमें से दोनों ने 4-4 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में 4 सीएसके के पक्ष में गए हैं, जबकि दोनों टीमों के बीच हुई आखिरी मुठभेड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीती थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने अब तक 84 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 बार जीत हासिल की है। वहीं पीछा करने वाली टीम ने 46 मौकों पर जीत हासिल की है।