इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। उसकी सिरदर्दी एड़ी की चोट से जूझ रहे जोश हेजलवुड ने बढ़ा दी है। 32 साल के तेज गेंदबाज का आईपीएल के फर्स्ट लेग में खेलना नामुमकिन है। वह 14 अप्रैल तक भारत आएंगे। इसके बाद मैच खेलने के लिए फिट होने के लिए एक हफ्ता लेंगे। ऐसे में वह कम से कम 7 मैच नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है।
क्या बोले जोश हेजलवुड
बता दें कि जोश हेजलवुड के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी आरसीबी का मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। द एज के अनुसर जोश हेजलवुड ने कहा, ” सबकुछ प्लान के हिसाब से चल रहा है। अगर अगले दो हफ्ते सबकुछ ठीक रहा तो मैं 14 अप्रैल तक जाउंगा। मैं तुरंत मैच खेलने के लिए तैयार नहीं रहूंगा। भारत में एक हफ्ते बिताने के बाद मैं खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा।”
टी20 के लिए ज्यादा वर्कलोड की जरूरत नहीं
जोश हेजलवुड ने आगे कहा, “आपको टी20 के लिए ज्यादा वर्कलोड की जरूरत नहीं होती। मुझे शायद केवल एक या दो सत्र में पूरी गति से गेंदबाजी करने की जरूरत होगी और फिर मैं खेलने के लिए तैयार हो जाऊंगा। टी20 टेस्ट ही नहीं वनडे क्रिकेट से काफी अलग है। आपको फुल पेस से केवल 20 गेंद करने की जरूरत है और ऐसा एक मैच में हो सकता है, जो एक अच्छी बात है।”
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए थे जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड इसी चोट के कारण भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था। वह आईपीएल के जरिए एशेज की अपनी तैयारी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज को अभी तक भारत रवाना होने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चिकित्सा अनापत्ति पत्र नहीं मिला है।