इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से चोट के कारण बाहर होने वाले खिलाड़ियों लिस्ट में इंग्लैंड के क्रिकेटर विल जैक्स भी शामिल हैं। रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिसंबर 2022 में ऑक्शन के दौरान 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने अब उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। उनकी जगह टीम में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को 1 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है। ऐसे में आरसीबी को विल जैक्स रिप्लेसमेंट 2.2 करोड़ रुपये सस्ता पड़ा।
हाल ही में कीवी टीम भारत दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलने आई थी। माइकल ब्रेसवेल ने पहले वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 57 गेंद पर शतक जड़ दिया था। उन्होंने 78 गेंद पर 10 छक्के और 12 चौके की मदद से 140 रन ठोक दिए थे। उनके टी20 करियर की बात करें की 16 मैच में 113 रन बनाए हैं और 21 विकेट झटके हैं।
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में चोटिल हुए थे जैक्स
24 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स इस महीने की शुरुआत में मीरपुर में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते वक्त मांसपेशियों में चोट लग गई थी। इस सप्ताह के शुरू में स्कैन और एक विशेषज्ञ से सलाह के के बाद वह दुनिया की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी लीग से बाहर हो गए थे। यह उनकी वनडे क्रिकेट में डेब्यू सीरीज थी।
ब्रेसवेल ने 16 टी20 में 113 रन बनाए
आईपीएल की वेबसाइट पर आरसीबी में विल जैक्स की रिप्लेसमेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया, “आरसीबी ने आईपीएल 2023 के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक की जगह न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया है। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए जैक को फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके रिप्लेसमेंट ब्रेसवेल ने 16 टी20 खेले हैं और 113 रन बनाए हैं और 21 विकेट लिए हैं। वह एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर आरसीबी से जुड़ेंगे।” आरसीबी 2 अप्रैल को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत करेगी।