एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके के गेंदबाजों ने आईपीएल 2023 के 29वें मैच में हैदराबाद के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और इस टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो वहीं मैच में 41 साल के एमएस धोनी की गजब की तेजी भी देखने को मिली और उन्होंने एक बल्लेबाज को कैच व एक को स्टंप आउट किया।
एमएस धोनी ने मार्करम का कैच लेकर रचा इतिहास
एमएस धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ विकेट के पीछे दो शिकार किए। उन्होंने हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम को महेश तीक्षणा की गेंद पर कैच आउट किया तो वहीं रविंद्र जडेजा की गेंद पर मयंक अग्रवाल को गजब की तेजी दिखाते हुए स्टंप आउट किया। इस एक कैच के साथ ही धोनी अब मेन्स टी20 क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को पीछे छोड़कर ये उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वहीं आईपीएल में वो विकेट के पीछे 200 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं।
मेन्स टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर
208 – एमएस धोनी
207 – क्विंटन डी कॉक
205 – दिनेश कार्तिक
172 – कामरान अकमल
150 – दिनेश रामदीन
हेनरिक क्लासेन पर गर्म हुए रविंद्र जडेजा
इस मैच की पहली पारी का 14वां ओवर रविंद्र जडेजा फेंकने आए और इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने मयंक अग्रवाल को अपनी गेंद रक्षात्मक तरीके से खेलने के मजबूर कर दिया। मयंक द्वारा गेंद को इस तरह से खेलने के बाद एक आसान सा कैच रविंद्र जडेजा की तरफ आया, लेकिन तभी दूसरे एंड पर खड़े हेनरिक क्लासेन गेंद के बीच में आ गए और जडेजा वो कैच नहीं ले पाए। हालांकि क्लासेन खुद को बचाने के लिए गेंद की तरफ पीठ कर ली थी और जडेजा कैच नहीं कर पाए। इसके बाद जडेजा उनसे बेहद नाराज दिखे।
इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल जडेजा की गेंद को खेलने के लिए क्रीज से काफी आगे निकल आए और फिर विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी ने गजब की तेजी दिखाते हुए उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद जडेजा ने क्लासेन की तरफ देखा और इशारों में उनसे कहा कि अब क्या कल लोगे। इस विकेट को हासिल करने के बाद जडेजा बेहद आक्रामक नजर आए और उनकी बॉडी लैंग्वेज ये यही लग रहा था कि जैसे उन्होंने बदला ले लिया हो।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |