Ravindra Jadeja Runout: चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा चाहे फील्डिंग कर रहे हो या गेंदबाजी, उनकी नजरें और दिमाग इतना चुस्त रहता है कि वो खिलाड़ी को आउट करने का एक भी मौका गंवाते नहीं हैं। इसी कारण उन्हें ‘सर जडेजा’ भी कहा जाता है।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा जडेजा फील्डिंग के मामले में भी टीम के स्टार खिलाड़ी हैं। उनकी शानदार फील्डिंग का मुजायरा रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच देखने को मिला, हालांकि इस बार उनकी किस्मत उनके साथ धोखा कर गई।

जडेजा का सटीक निशाना

केकेआर की पारी का नौवां ओवर था। ओवर की पहली ही गेंद पर नितीश राणा ने चौका जमाया और अगली गेंद पर आउट हो गए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रॉय ने सीधा शॉट खेला, तब तक नॉन स्ट्राइकर एंड पर रिंकू सिंह रन लेने के लिए आगे बढ़ चुके थे। जडेजा ने गेंद पकड़ी और बिना देखे पांव के बीच से स्टंप्स पर मारी, गेंद स्टंप्स से तो लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी।

रिंकू सिंह को मिला जीवनदान

जडेजा की सारी मेहनत खराब हो गई। रिंकू सिंह ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 33 गेंदों में 53 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हालांकि वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए।

जडेजा ने जमाए दो छक्के

जडेजा को विकेट तो नहीं मिला लेकिन उनकी इस कोशिश ने फैंस को जरूर खुश कर दिया। फैंस सर जडेजा की फील्डिंग के मुरीद हो गए। जडेजा ने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया। इसके अलावा 8 गेंदों में 18 रन भी बनाए जिसमें दो छक्के शामिल थे।

चेन्नई को मिली जीत

जडेजा इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन टीम को जरूर जीत हासिल हुई। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे। केकेआर की टीम के लिए ये लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ और वो महज 186 रन बनाए

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats