इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS)के बीच मैच में विवाद टल गया। मामला पंजाब की पारी के 7वें ओवर का है। राजस्थान की तरफ से रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। अश्विन इस ओवर में गेंद डालने से रुके और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर शिखर धवन को रन करने की वॉर्निंग देकर छोड़ दी। अगर वह धवन को आउट कर देते तो एक बार फिर मांकडिंग को लेकर बहस छीड़ जाती।
जोस बटलर का चेहरा देख कमेंटेटर हंसने लगे
शिखर धवन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और 56 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 153.57 के स्ट्राइक रेट से 86 रन ठोक दिए। बता दें कि अश्विन आईपीएल में जोस बटलर को मांकड़ कर चुके हैं। ऐसे में जब उन्होंने धवन को चेतावनी देकर छोड़ा तो रिप्ले से पहले टीवी स्क्रीन पर जोस बटलर का चेहरा दिखाया। इसे देखकर कमेंटेटर हंसने लगे।
अश्विन ने बटलर को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट किया था
आईपीएल 2019 में रविचंद्रन अश्विन पंजाब किंग्स की ओर से खेलते थे और जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। अश्विन ने बटलर को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर दिया था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बनाए। राजस्थान को 198 रन का टारगेट दिया।
प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 60 रन बनाए
पंजाब किंग्स की ओर से ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। धवन ने 56 गेंद पर 86 रन की पारी खेली। राजस्थान की ओर से जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया। युजवेंद्र चहल ने 4 ओर में 50 रन देकर 1 विकेट लिया।