आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई के लिए आज का यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अगर मुंबई आज लखनऊ को हरा देती है तो वह इस सीजन में पहली बार दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ में जाने की उसकी संभावनाएं बहुत बढ़ जाएंगी। ऐसे में टीम को अपने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से बहुत सारी उम्मीदें होंगी। सूर्यकुमार यादव अब फॉर्म में आ चुके हैं और उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है।

सूर्या की आंधी को रोकेगा लखनऊ का यह गेंदबाज

सूर्यकुमार यादव के लिए सीजन का आगाज अच्छा नहीं रहा था और शुरुआती मैचों में वह बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए दिखे थे, लेकिन पिछले 4-5 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की है। लखनऊ के लिए सूर्या को रोकना कड़ी चुनौती होगी, लेकिन लखनऊ के पास एक ऐसा गेंदबाज है जो सूर्यकुमार नाम की आंधी को रोक सकता है और उस गेंदबाज का नाम है रवि बिश्नोई। जी हां, आईपीएल में बिश्नोई और सूर्यकुमार यादव की बैटल में लेग स्पिनर का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है।

IPL में बिश्नोई vs सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव और रवि बिश्नोई आईपीएल में 5 बार आमने-सामने आए हैं, जहां बिश्नोई ने 3 बार सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया है। सूर्या ने बिश्नोई के खिलाफ 20 गेंदों में सिर्फ 23 रन ही बनाए हैं। आंकड़े साफ जाहिर करते हैं कि सूर्यकुमार यादव को रोकने के लिए रवि बिश्नोई लखनऊ के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं।

सूर्या का इस सीजन में प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में गुजरात के खिलाफ मैच में आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया था। सूर्यकुमार यादव 12 मैचों में 479 रन बना चुके हैं। उनका औसत 43.55 का है और उनका स्ट्राइक रेट 190.84 का है। सूर्या ने इस सीजन में एक शतक के अलावा 4 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। इस आईपीएल में सूर्यकुमार ने मिडिल ओवर्स में 194.62 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 7 से 15 ओवर के सूर्यकुमार के बल्ले से 362 रन निकले हैं।