राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में इतिहास रचा। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 184 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (183) को पीछे छोड़ा। उन्होंने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर केकेआर के कप्तान नितीश राणा को आउट करके यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके।
युजवेंद्र चहल ने इस मैच में डेथ ओवर्स में काफी शानदार गेंदबाजी की। राजस्थान रॉयल्स ने उनके इतिहास रचने और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी पर मजेदार ट्वीट किया। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल को भी ट्रोल किया। चहल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने पर फ्रेंचाइजी ने एक फोटो ट्वीट किया। इसमें टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा और रविचंद्रन अश्विन युजवेंद्र चहल का हॉल ऑफ स्पिन में स्वागत करते दिख रहे हैं। युजी की जर्सी पर 184 लिखा है।
युजवेंद्र चहल की डेथ ओवर्स में गेंदबाजी पर ट्वीट
केकेआर के खिलाफ डेथ ओवर्स में चहल ने दो ओवर में किए 7 रन देकर 3 विकेट लिए। 17वें ओवर में उन्होंने 4 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। वहीं 19वें ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लिया। राजस्थान ने इसे लेकर भी मजेदार फोटो ट्वीट किया। फोटो में चहल के सिर पर एडिट करके मलिंगा के बाल लगा दिए। फ्रेंचाइजी पोस्ट से कहना चाहती थी कि युजी ने डेथ ओवर्स में मलिंगा का रूप ले लिया था।
राजस्थान रॉयल्स ने आंद्रे रसेल को ट्रोल किया
राजस्थान रॉयल्स ने आंद्रे रसेल को ट्रोल किया। रसेल ने 14 ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा था। अगली गेंद पर केएम आसिफ ने उन्हें पवेलियन भेज दिया था। इसे लेकर राजस्थान ने ट्वीट किया 13.2 : आंद्रे अंदर, गेंद बाहर। इसके साथ रोने की इमोजी लगाई। फिर आगे लिखा 13.3: आसिफ अंदर, आंद्रे बाहर। इसके हाथ खुशी की इमोजी लगाई।