आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की कप्तानी में एक नई शुरुआत की थी, लेकिन इस टीम की किस्मत को वह भी नहीं बदल पाए। इस बार सबकी नजर इस टीम के स्टार ऑलराउंडर व आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन पर टिकी थी, लेकिन उन्होंने फिसड्डी प्रदर्शन किया। पंजाब ने इस खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ 50 लाख रुपये नीलामी में खर्च किए थे, लेकिन उनका यह सारा पैसा पानी में चला गया। सैम ने ना तो गेंद से कमाल किया और ना ही उनके बल्ले से रन निकले।
सैम करन का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
सैम करन ने पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में सभी लीग मैच खेले, लेकिन एकाध मौकों को छोड़कर ज्यादातर मैचों में वो क्लिक नहीं कर पाए। सैम करन की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में खेले 14 मैचों में सिर्फ 10 विकेट हासिल किए थे और उनका इकानॉमी रेट 10.22 का रहा था और बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट रहा था।
गेंदबाजी में निराश करने वाले सैम करन ने बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं किया और उन्होंने 14 मैचों की 13 पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 276 रन बनाए। करन का इन मैचों में स्ट्राइक रेट 135.96 का रहा जबकि उनका औसत 27.60 का रहा। इस सीजन में पंजाब के लिए उन्होंने बेस्ट पारी 55 रन रही जबकि वो तीन बार नॉटआउट रहे।
शिखर धवन नहीं बदल पाए पंजाब की किस्मत
इस बार पंजाब ने टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज धवन को टीम का कप्तान बनाया था साथ ही वसीम जाफर को टीम का कोच बनाया गया था, लेकिन टीम का रिजल्ट या हालात कुछ भी नहीं बदला। पंजाब किंग्स एक बार फिर से प्लेऑफ तक पहुंचने से चूक गई और आईपीएल में यह लगातार 9वां मौका रहा जब ये टीम सुपर चार तक का सफर तय नहीं कर पाई। धवन ने इस सीजन के 11 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 373 रन बनाए और नाबाद 99 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।