IPL 2023, Prize Money: आईपीएल 2023 का लीग राउंड खत्म हो चुका है। लीग राउंड के आखिरी मुकाबले के बाद जाकर प्लेऑफ की टीमें तय हुई हैं। अब चार टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। खिताब किसके नाम होगा यह तो तय नहीं है लेकिन यह जरूर तय है कि जो भी इस चैंपियन होगा उसकी टीम मालामाल होगी। आईपीएल की प्राइज मनी क्रिकेट की सभी टी20 लीग्स में सबसे ज्यादा है।

आईपीएल के पहले सीजन की प्राइज मनी

आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में आयोजित हुआ था। उस साल 8 टीमों ने खिताब के लिए दावेदारी पेश की थी और राजस्थान रॉयल्स चैंपियन बनी थी। उस साल राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनने पर 4 करोड़ 80 लाख रुपये इनाम के दौर पर दिए गए थे. इसके अलावा फाइनल में राजस्थान से हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बतौर उपविजेता 2.4 करोड़ रुपये दिए गए थे.

2023 के चैंपियन पर होगी धन वर्षा

साल 2008 से अब तक आईपीएल की प्राइज मनी पांच गुना बढ़ चुकी है। आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये बतौर इनाम दिए जाएंगे। फाइनल में हारने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं रहेगी। उन्हें भी 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं प्लेऑफ में जगह बनाने वाली बाकी दोनों टीमों को 7-7 करोड़ रुपये मिलेंगे।

खिलाड़ियों को भी मिलेगी प्राइज मनी

आईपीएल में सिर्फ चैंपियन बनने वाली टीम ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को भी कई अवॉर्ड दिए जाते हैं। इन अवॉर्ड्स के लिए भी प्राइज मनी दी जाती है।

ऑरेंज कैप – 15 लाख रुपए
पर्पल कैप – 15 लाख रुपए
मॉस्ट वैलुएबल प्लेयर – 12 लाख रुपए
सबसे ज्यादा छक्के – 12 लाख रुपए
सुपर स्ट्राइकर- 15 लाख रुपए