Prabhsimran Singh Century: पंजाब किंग्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर आईपीएल 2023 में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। टीम की इस जीत में उनके सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह का अहम रोल रहा जिन्होंने 65 गेंदों में 103 रन बनाए। बीते 11 मैचों से रनों के लिए तरस रहे प्रभसिमरन ने एक ही मैच में सारी कसर पूरी कर दी। उनकी इस कामयाबी में युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का अहम रोल रहा।
सचिन तेंदुलकर ने दी थी सलाह
पिछले साल तक प्रभसिमरन सिंह मुंबई इंडियंस के साथ थे. वह मौका न मिलने से परेशान थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर से बात की। सचिन ने कहा, ‘तुम यहां हो क्योंकि तुमने बहुत मेहनत की है। उनके बारे मे सोचो जो घरेलू क्रिकेट में ही है। इस समय को एंजॉय करो। मेहनत करो, मैच के हिसाब से अभ्यास करो। ऐसा जरूरी नहीं है कि जब मौका मिले तब तुम अच्छा करो लेकिन तुम्हें संतुष्ठी मिलेगी। ‘
शिखर धवन ने दी थी चेतावनी
इसके साथ ही पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने भी इस खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ाया। प्रभसिमरन सिंह ने इंडियन एक्प्रेस से बातचीत में बताया कि जब बेयरस्टो चोटिल हुए थे धवन ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी मैच प्रभसिमरन ओपनिंग करेंगे। इसके साथ ही धवन ने इस खिलाड़ी को चेताया और कहा, ‘केवल प्रतिभा काफी नहीं होती प्रभ, तुम्हें लगातार रन बनाने होंगे।’
युवराज सिंह ने समझाया
जब प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तब युवराज सिंह ने उन्हें फोन किया और कहा कि आसानी से विकेट न गंवाए. जब दो-तीन डॉट बॉल हो जाएं बड़े शॉट्स खेलने की जगह स्ट्राइक रोटेट करें ताकी विकेट हाथ में रहे। इन सभी की सलाह और राय का प्रभसिमरन पर काफी असर हुआ। उन्होंने शनिवार को अपनी प्रतिभा को शतक जड़कर साबित किया।