IPL 2023 PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ मोहाली में हुआ। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की कसी गेंदबाजी के सामने पंजाब के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए और 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए। हार्दिक पांड्या की टीम को जीत के लिए 154 रन का टारगेट मिला।

जीत के लिए मिले 154 रन के टारगेट को गुजरात की टीम ने ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की 67 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 6 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया और मैच में जीत दर्ज की। गुजरात ने इस मैच में 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाए। ये गुजरात की तीसरी जीत थी और अब ये टीम 6 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है जबकि पंजाब की टीम 4 अंक के साथ छठे स्थान पर ही है।

Live Updates

IPL 2023, Punjab Kings vs Gujarat Titans: पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

19:08 (IST) 13 Apr 2023
IPL 2023 Live: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।

19:07 (IST) 13 Apr 2023
IPL 2023 Live: गुजरात की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

19:02 (IST) 13 Apr 2023
IPL 2023 Live: हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। धवन की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी है। धवन ने कहा कि वो पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन ये गेम है और अच्छा करने की कोशिश करेंगे।

18:59 (IST) 13 Apr 2023
IPL 2023 Live: डेब्यू करेंगे मोहित शर्मा

मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के लिए तेज गेंदबाज मोहित शर्मा डेब्यू करेंगे। उन्हें साथी खिलाड़ियों के द्वारा कैप दी गई है।

18:35 (IST) 13 Apr 2023
IPL 2023 Live: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल।

18:34 (IST) 13 Apr 2023
IPL 2023 Live: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा/भानुका राजपक्षे, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस/कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

आइपीएल 2023 में मौजूदा चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस अपना चौथा लीग मैच मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। पंजाब की टीम को उसके घरेलू मैदान पर हराना टाइटंस के लिए बड़ी चुनौती होगी, लेकिन ये टीम जिस तरह की लय में दिख रही है ऐसे में शिखर धवन के लिए भी राह आसान नहीं दिख रहा है। धवन पहली बार पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं और ये टीम प्रदर्शन के लिहाज से बेहतर स्थिति में दिख रही है। खुद कप्तान धवन भी जिम्मेदारी ले रहे हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गुजरात की दिखने में साधारण लगती है, लेकिन इस टीम ने कितना असाधारण काम किया है ये सभी जानते हैं ऐसे में ये टीम किसके खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर जाएगी इसके बारे में पहले कुछ कह पाना आसान नहीं है।