इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) अपने आखिरी पड़ाव पर है। लीग के 16वें सत्र में सिर्फ 2 मैच बाकी हैं। मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच क्वालिफायर -2 शुक्रवार को खेला जाएगा। मैच जीतने वाली टीम रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से फाइनल खेलेगी। गुजरात और मुंबई के बीच मैच में डिफेंडिंग चैंपियन टीम के ओपनर शुभमन गिल के पास ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने का मौका होगा।

फिलहाल टोपी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के सिर पर है। वहीं पर्पल कैप की बात करें तो मोहम्मद शमी और राशिद खान के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। वहीं मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला और चेन्नई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी रेस में हैं। फिलहाल शमी के पास टोपी है। राशिद उनसे सिर्फ एक विकेट पीछे हैं। ऐसे में क्वालिफायर -2 में दोनों गेंदबाजों की निगाहें अच्छे प्रदर्शन पर होगी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Stats

फाफ डुप्लेसिस से आगे निकलेंगे शुभमन गिल

आईपीएल 2023 में सबसे ज्याद रन फिलहाल फाफ डुप्लेसिस के नाम है। उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 56.15 के औसत और 153.68 के औसत से 730 रन बनाए। शुभमन गिल उनसे मात्र 8 रन पीछे हैं। उन्होंने 15 मैच की 15 पारियों में 55.54 के औसत और 149.17 के औसत से 722 रन बनाए हैं। विराट कोहली 14 मैचों में 639 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं 15 मैचों में डेवोन कॉनवे के 625 रन है। यशस्वी जायसवाल के 14 मैचों में 625 रन हैं।

मोहम्मद शमी राशिद खान में कड़ी टक्कर

पर्पल कैप की रेस की बात करें तो मोहम्मद शमी ने 15 मैचों में 17.35 के औसत से 26 विकेट लिए हैं। वहीं राशिद खान ने 15 मैचों में 19 के औसत से 25 विकेट लिए हैं। पीयूष चावला ने 15 मैच में 21, युजवेंद्र चहल ने 14 मैच में 21 और तुषार देशपांडे ने 15 मैच में 21 विकेट लिए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने 14 मैच में 20 विकेट लिए हैं।