इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में पर्पल औ ऑरेंज कैप की रेस शुरू हो गई है। अबतक खेले गए 7 मैच की बात करें तो बल्लेबाजी में जहां ओपनर्स का जलवा दिख रहा है तो वहीं गेंदबाजी में स्पिनर्स का जलवा दिख रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं तो वहीं गेंदबाजी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मार्क वुड शीर्ष पर हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 7 बल्लेबाजों में 5 ओपनर हैं। वहीं विकेट के मामले में टॉप 7 गेंदबाजों में 4 स्पिनर्स हैं।

बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़ टॉप पर

आईपीएल 2023 में 7 मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2 मैच की 2 पारी में 74.50 के ओसत और 183.95 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर काइल मेयर्स दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 मैच में 63 के औसत और 210 के स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर ने 2 मैच में 93 रन बनाए हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

टॉप 7 में ये बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने 2 मैच में 84 रन बनाए हैं। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को बेहतरीन बल्लेबजी की। मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा भी मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 84 रन की पारी खेली थी। वहीं विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ 82 रन की पारी खेली थी। शुभमन गिल ने 2 मैच में 77 रन बनाए हैं।

गेंदबाजों में मार्क वुड टॉप पर

गेंदबाजों की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड ने 2 मैच में 8 विकेट झटके हैं। गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने 2 मैच में 5 विकेट झटके हैं। लखनऊ के रवि बिश्नोई ने 2 मैच में 5 विकेट झटके हैं। गुजरात के मोहम्मद शमी ने 2 मैच में 5 विकेट लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने 1 मैच में 4 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मोइन अली ने 1 मैच में 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने केवल एक मैच में ही गेंदबाजी की है। वहीं गुजरात के अल्जारी जोसेफ ने 2 मैच में 4 विकेट लिए हैं।