Indian Premier League 2023: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 11 मई की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 4 विकेट झटककर इतिहास रच दिया। वह आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। युजवेंद्र चहल ने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा। चहल के अब 143 मैच में 187 विकेट हो गए हैं। ड्वेन ब्रावो के 161 मैच में 183 विकेट थे।

स्पिनर्स का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जलवा है। टेस्ट क्रिकेट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज स्पिनर ही हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League) और पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में तेज गेंदबाजों का जलवा है।

टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में शीर्ष पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन के 133 टेस्ट में 800 विकेट और 350 वनडे इंटरनेशनल में 534 विकेट हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। उनके 115 मैच में 136 विकेट हैं।

टी20 इंटरनेशनल के टॉप-5 में विकेट लेने वालों में 3 स्पिनर

टी20 इंटरनेशनल में शीर्ष-5 विकेट लेने वालों में 3 स्पिनर हैं। इस सूची में राशिद खान तीसरे और न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी चौथी नंबर पर हैं। राशिद खान के 80 मैच में 129 और ईश सोढ़ी के 98 मैच में 118 विकेट हैं। टेस्ट क्रिकेट में दूसरे नंबर पर भी स्पिनर शेन वार्न हैं। शेन वार्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए थे।

चौथे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले हैं। कुंबले के नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-5 गेंदबाजों में 2 स्पिनर हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने 398 वनडे इंटरनेशनल में 395 विकेट लिए थे।

बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सीन एबॉट और पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज पहले नंबर पर हैं।

बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-5 गेंदबाज

गेंदबाजदेशमैचविकेटइकॉनमी
सीन एबॉटऑस्ट्रेलिया1091548.32
एंड्रयू टॉयऑस्ट्रेलिया1011447.83
केन रिचर्डसनऑस्ट्रेलिया1021297.77
बेन ड्रारसुइसऑस्ट्रेलिया951178.13
एडम जम्पाऑस्ट्रेलिया991147.21

पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-5 गेंदबाज

गेंदबाजदेशमैचविकेटइकॉनमी
वहाब रियाजपाकिस्तान881137.79
हसन अलीपाकिस्तान72948
शाहीन शाह अफरीदीपाकिस्तान62897.91
शादाब खानपाकिस्तान72777.53
फहीम अशरफपाकिस्तान60728.22