आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज और बेहतरीन फिनिशर रिंकू सिंह इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। मालदीव से रिंकू सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इन फोटोज में रिंकू की सिक्स पैक एब्स वाली बॉडी भी नजर आई, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।
केकेआर के कप्तान की बीवी ने किया कॉमेंट
रिंकू की इन फोटोज पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जबरदस्त कॉमेंट कर रहे हैं। रिंकू की ऐसी ही एक शर्टलैस फोटो पर केकेआर के कप्तान नितीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने कॉमेंट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। साची ने रिंकू की फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा – ” अच्छा ” और इसके बाद सफेद दिल कॉमेन्ट बॉक्स में पोस्ट किया।
जब साची ने इंस्टा स्टोरी पर लगाई थी रिंकू की फोटो
बता दें कि रिंकू सिंह और साची मारवाह काफी समय से अच्छे दोस्त हैं। दोनों को कई बार एकसाथ देखा गया है। आईपीएल 2023 के दौरान रिंकू की एक शानदार पारी के बाद साची ने अपनी और रिंकू की एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पोस्ट की थी। रिंकू ने जब लखनऊ के खिलाफ 67 रन की पारी खेली थी तो उसके बाद साची ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिंकू के साथ वाली फोटो लगाई थी। इसमें साची ने रिंकू के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ था।
कौन हैं साची मारवाह?
साची मारवाह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा की पत्नी हैं। पेशे से साची इंटिरियर डिजाइनर हैं और दिल्ली की ही रहने वाली हैं। साची को मोस्ट फैशनेबल क्रिकेटरों की पत्नियों में शुमार किया जाता है। साची की स्कूलिंग एयर फोर्स भारती स्कूल, नई दिल्ली से ही हुई है। साची और रिंकू गहरे दोस्त हैं और कई बार दोनों को एकसाथ चिल करते हुए देखा गया है।