कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने चोटिल नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह इस सीजन के लिए नितीश राणा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। श्रेयस अय्यर को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के दौरान चोट लगी थी और इसके बाद वो टेस्ट व वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।
आईपीएल 2023 के ठीक पहले श्रेयस के चोटिल होने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि उनकी जगह कौन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेगा और अब इस फ्रेंचाईजी ने आधिकारिक तौर पर नितीश राणा के नाम की घोषणा कर दी है। हालांकि केकेआर की तरफ से ये आधिकारिक बयान भी दिया गया है कि उन्हें उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर ठीक होकर आईपीएल 2023 के किसी चरण में टीम के लिए खेलेंगे।
श्रेयस अय्यर को केकेआर ने आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था और उन्होंने पिछले साल टीम की कप्तानी भी की थी, लेकिन इस बार चोटिल होने की वजह से ऐसा संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में नितीश राणा टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे जो 2018 से केकेआर टीम का हिस्सा हैं और अनुभवी बल्लेबाज भी हैं। नीतिश राणा के पास भारतीय घरेलू मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है और वो दिल्ली टीम के लिए रणजी मैचों में साथ ही टी20 मैचों में भी कप्तानी कर चुके हैं।
नीतिश राणा ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में की थी और 2017 तक वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन 2018 में वो केकेआर के साथ जुड़े और इसके बाद से हर सीजन में उन्होंने इस टीम के लिए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लीग में नितीश ने अब तक कुल 91 मैच खेले हैं जिसमें 15 अर्धशतक की मदद से 2181 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 134.22 का रहा है। केकेआर ने अब तक दो बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। गौतम गंभीर की कप्तानी में इस टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था। अब नितीश राणा पर इस सफलता को दोहराने की जिम्मेदारी होगी।
संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली
पंजाब के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे। प्रसिद्ध कृष्णा कमर के आपरेशन के कारण क्रिकेट से दूर हैं। वहीं आईपीएल में 104 मैचों में 114 विकेट ले चुके संदीप नीलामी में बिक नहीं सके थे। राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस सत्र में रॉयल्स के लिये खेलेंगे जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली है।’ इसमें कहा गया, ‘संदीप को 50 लाख रुपए की बेस कीमत पर खरीदा गया है। वह टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से हैं। उन्होंने दस सत्र में 100 से अधिक विकेट लिए हैं।’