Nitish Rana Fined: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को पंजाब किंग्स को पांच विकेट से मात देकर रोमांचक जीत हासिल की। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन बनाए थे। केकेआर ने आखिरी गेंद पर जाकर ये लक्ष्य हासिल किया। हालांकि इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा को बड़ा झटका लगा है.
नितीश राणा पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। केकेआर के समय पर ओवर पूरे न करने के कारण उनके कप्तान पर यह फाइन लगाया गया है। इस टीम के साथ यह पहली बार हुआ है। केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में इस सीजन में केकेआर की कप्तानी नितीश राणा को दी गई है।
नितीश राणा पर लगा जुर्माना
आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा पर फाइन लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ इडन गार्डन्स में खेले गए मैच में समय पर ओवर पूरे नहीं कर सकी. ये उनकी टीम का पहला अपराध है। मिस्टर राणा पर इसके लिए 12 लाख रुपए का फाइन लगाया जा रहा है।’
नितीश राणा ये फाइन भरने वाले पहले खिलाड़ी नहीं है। उनसे पहले मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए सूर्यकुमार यादव, आरसीबी की कप्तानी करते हुए विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी ये बैन लग चुका है।
क्या कहते हैं आईपीएल के नियम
आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर कोई टीम समय पर ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो उसके कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगता है। जब दूसरी बार ऐसा होता है तब कप्तान पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगता साथ ही टीम के बाकी खिलाड़ियों की मैच फीस का 25 प्रतिशत या फिर छह लाख रुपए का फाइन लगता है।