प्रत्युष राज

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में युवा नेहल वढेरा ने मुंबई इंडियंस (MI)की ओर से खेलते हुए अपनी छाप छोड़ी है। चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)के बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़कर प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्होंने आईपीएल डेब्यू पर 13 गेंद पर 21 रन ठोक कर अपनी छाप छोड़ी थी। आरसीबी के खिलाफ इस मैच के बाद वह टीम से अंदर बाहर होते रहे। अब दो मैचों में अर्धशतक के बाद उन्होंने टीम में जगह पक्की कर ली है।

नेहल वढेरा की बैटिंग स्टाइल टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह से काफी मिलती है। यही कारण है कि उन्हें ‘लुधियाना का युवराज कहते हैं। पिछले साल नेहल तब सुर्खियों में आए जब लुधियाना के जीआरडी क्रिकेट ग्राउंड में पंजाब स्टेट इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बठिंडा अंडर-23 के खिलाफ लुधियाना के लड़के ने 578 रनों की पारी खेली। नेहल ने क्रीज पर रहने के दौरान 42 चौके और 37 छक्के जड़े। यह पारी आईपीएल 2021 में नहीं चुने जाने के बाद आई थी।

राजस्थान रॉयल्स ने ट्रायल्स के लिए बुलाने के बाद नहीं चुना

ट्रायल के लिए बुलाए जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें नहीं चुना था। मुंबई इंडियंस ने दिसंबर में ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नागपुर में रॉयल्स के साथ रहने के दौरान अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कोच कुमार संगकारा के साथ समय बिताने स उनके क्रिकेट में काफी सुधार हुआ। उन्होंने कहा, “संगकारा सर ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुझे प्रेरित किया और कहा कि मेरा खेल अच्छा है। उन्होंने मेरे साथ क्वालिटी टाइम बिताया।”

लुधियाना का युवराज

नेहल वढेरा का जन्म युवराज सिंह के अंततरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू से एक महीने पहले हुआ था। युवराज ने वर्ष 2000 में नैरोबी में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने युवराज को टीम इंडिया को मैच जिताते हुए काफी मैच देखे। 2011 विश्व कप में युवराज का प्रदर्शन से नेहल काफी प्रभावित हुए थे। उनकी बल्लेबाजी शैली उनके आदर्श युवराज सिंह से काफी मिलती है। वैसा ही अपराइट स्टांस, फ्लोइंग कवर ड्राइव, पंच बैक फुट शॉट्स देखने को मिलता है। यही कारण है कि उन्हें लुधियाना का युवराज बुलाते हैं।