Naveen ul Haq on Virat Kohli: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैदान के बाद ये अनबन सोशल मीडिया पर भी पहुंच गई है। नवीन उल हक ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर करके एक बार फिर से विराट कोहली पर निशाना साधा है। इस सोशल मीडिया पर की जंग में गौतम गंभीर का रोल भी अहम है।
नवीन उल हक ने शेयर की तस्वीर
नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर गौतम गंभीर के साथ तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप अपने साथ चाहते हैं। लोगों के साथ वैसे ही बात करें जैसा आप सुनना पसंद करते हैं। एक दिग्गज खिलाड़ी के साथ।’
नवीन ने विराट कोहली पर साधा निशाना
फैंस ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि नवीन का ये पोस्ट विराट कोहली के लिए है। विराट कोहली से झगड़े के बाद नवीन ने इसी तरह की स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने लिखा है, ‘आपको वही मिलता है जिसकी आप काबिलियत रखते हैं. ऐसा ही होना भी चाहिए और ऐसा ही होता भी है.’ इस तस्वीर पर गंभीर ने भी कमेंट किया और लिखा, ‘जैसे हो वैसा ही रहना, किसी के लिए मत बदलना।’
गंभीर और कोहली की भी हुई लड़ाई
मैदान पर जब विराट कोहली और नवीन उल हक की बहस हुई थी तब गंभीर बीच में आए थे। मैच के बाद गंभीर की कोहली से भी काफी बहस हुई थी। दोनों एक-दूसरे के सामने आए और काफी बयानबाजी करते दिखाई दिए। गंभीर काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे। दोनों के ऊपर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा था। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने स्टोरी शेयर की।
