Venkata Krishna B

IPL Auction: भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को आईपीएल (IPL) 2023 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 90 लाख रुपये में खरीदा है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। मौके नहीं मिलने से वो हताश हो गए थे। उन्होंने तो आईपीएल के दौरान दुबई से लौटने का मन बना लिया। अब केकेआर (KKR) ने उनपर भरोसा दिखाते हुए 90 लाख खर्च किए।

दुबई से घर लौटने का बना लिया था मन (I thought to return home from Dubai)

दुबई में आईपीएल के दौरान उन्होंने घर जाने का सोच लिया था। जगदीशन ने उन दिनों की बात को याद करते हुए कहा कि कई बार मैंने बैग पैक करने और घर जाने के बारे में भी सोच लिया था। उस दौरान केवल एक चीज ने मुझे प्रेरित किया कि कैसे में अपने आप को कैसे मानसिक रूप से खुद को आगे बढ़ा सकते हैं। आप अपने दिमाग को भटकने नहीं दे सकते।

टीम अगर खराब प्रदर्शन करेगी तो मौका मिलेगा

जब आप लो फील करते हो तो आपको अधिक मेहनत करनी चाहिए। दुबई में उन्हों कोई मैच खेलने को नहीं मिला, इस दौरान उन्होंने आपने आप से कहा कि अब खुद पर काम करने का समय आ गया है। आप आपने हिसाब से पूरा प्रयास करें और बाकी दूसरों पर छोड़ दें। पिछले साल जब मैं टीम में चुना गया था तब मुझे मालूम था कि कोई मैच नहीं मिलने वाला है। अगर टीम वास्तव में खराब प्रदर्शन करती है तो मुझे खेलने का मौका मिल सकते हैं। इसलिए जब आप ऐसा करते हैं तो यह मुश्किल होता है।

उसके बाद चेन्नई ने ही अगले साल फिर से टीम में शामिल किया। पिछले सीजन में जगदीशन को दो मैच खेलने का मौका मिला। एक मैच में उन्होंने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उनको ज्यादा मौके नहीं मिले। जगदीशन ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंचाइजी को अपने तरफ ध्यान देने पर मजबूर किया।

इस साल नारायण जगदीशन ने जड़े पांच शतक (Narayan Jagadeesan scored five centuries this year)

नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्ऱॉफी में 9 पारियों में पांच शतक लगाए। इस दौरान एक दोहरा शतक भी शामिल है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ 114, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107, गोवा के खिलाफ 168, हरियाणा के खिलाफ 128 और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रनों की पारी खेली।