आईपीएल 2023 में एमएस धोनी लगातार खेल रहे हैं और एक भी मैच में वो रेस्ट नहीं कर रहे हैं जबकि इस वक्त माही घुटनों की चोट से बुरी तरह से जूझ रहे हैं। घुटने की चोट की वजह से वो दौड़कर विकेट के बीच रन ले पाने में भी उतने समर्थ नहीं लग रहे। धोनी ने जब अपने घरेलू मैदान चेपक पर इस सीजन का आखिरी लीग मैच खेला था तो उसके बाद वो दर्शकों का अभिवादन करने के लिए मैदान पर उतरे थे और उसका चक्कर लगाया था। उस दौरान भी वो घुटनों पर सेफ्टी पैड पहने नजर आए थे।

धोनी बेशक चोटिल हैं, लेकिन टीम के लिए खेल रहे हैं और सबसे ज्यादा चर्चा अब उनके संन्यास को लेकर हो रही है। हालांकि उनके करीबी दोस्ट सुरेश रैना ने कहा था कि वो अगले साल खेलेंगे तो वहीं कुछ दिन पहले सीएसके टीम के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि धोनी शायद हमारे साथ अगले साल भी रहेंगे। वहीं इस टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी कहा था कि हमें नहीं पता है कि धोनी कब रिटायरमेंट लेगें।

अब धोनी आईपीएल में किस शर्त पर खेलेंगे इसको लेकर उनके पुराने साथी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने कहा कि धोनी के बाद मैं सीएसके की कल्पना नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि धोनी हमेशा सीएसके टीम का हिस्सा एक फॉर्म से दूसरे फॉर्म में भी रहेंगे। क्या धोनी अगर इस बार जीत जाते हैं तो यह उनका लास्ट सीजन होगा तो इस पर उथप्पा ने कहा कि क्रिकेट को लेकर धोनी का पैशन अब भी खत्म नहीं हुआ है। हालांकि वो अभी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन मुझे लगता कि अगर उनकी यह चोट सही हो जाती है तो वो अगले सीजन में खेल सकते हैं, लेकिन अगर उनकी चोट सही नहीं होती है तो यह उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats