चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभी 41 साल के हैं और इस सीजन में उन्हें जितना भी मौका मिला है उन्होंने अपने बल्ले से प्रभावित किया है। उम्र के इस पड़ाव पर इस तरह की बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता, लेकिन धोनी ने दिखाया है कि वो नामुमकिन को मुमकिन करने वाले खिलाड़ी हैं। धोनी के इसी जज्बे की वजह से वो आईपीएल में 40 प्लस की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
धोनी के पास क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका
एमएस धोनी आईपीएल में 40 प्लस की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं तो ओवरऑल वो चौथे स्थान पर हैं। इस लीग में 40 प्लस की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 471 रन बनाए थे तो वहीं एमएस धोनी 367 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है।
वहीं ओवरऑल बात करें तो इस लीग में 40 प्लस की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर 481 रन से साथ मौजूद हैं और राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर है। 466 रन के साथ एडम गिलक्रिस्ट तीसरे नंबर पर हैं तो धोनी चौथे नंबर पर मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 164 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
आईपीएल में एमएस धोनी 40 प्लस की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ सकते हैं। आईपीएल में अभी धोनी ने सिर्फ चार मैच खेले हैं और उन्हें 10 लीग मैच और खेलने हैं। यही नहीं अगर टीम प्लेऑफ तक पहुंचती है तो उनके और भी ज्यादा खेलने की संभावना है। ऐसे में अगर वो 115 रन बना लेते हैं तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे और क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे।
सर्वाधिक आईपीएल रन (40 की उम्र के बाद)
481 रन – क्रिस गेल
471 रन – राहुल द्रविड़
466 रन – एडम गिलक्रिस्ट
367 रन – एमएस धोनी
164 रन – सचिन तेंदुलकर