CSK vs GT IPL Final 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर एमएस धोनी की कप्तानी में 5वीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। एमएस धोनी अब इस लीग में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी पर आ गए। यह मैच शुरू से ही रोमांच से भरपूर रहा जब फाइनल के लिए तय तारीख पर मुकाबला नहीं हो पाया और फिर इसे रिजर्व डे पर खेला गया।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब

5 – एमएस धोनी
5 – रोहित शर्मा<br>2 – गौतम गंभीर
1 – हार्दिक पांड्या
1 – एडम गिलक्रिस्ट
1 – डेविड वार्नर
1- शेन वॉर्न

रिजर्ड डे में भी सीएसके का रास्ता खराब मौसम ने रोका क्योंकि दूसरी पारी के शुरू होने से ठीक पहले बारिश शुरू हो गई और फिर जब तीन गेंदें फेंकी गई तब बारिश और तेज हो गई। इसके बाद मैच को रात 12 बजकर 10 मिनट पर शुरू किया गया और चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का टारगेट डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मिला था। इससे पहले पारी पारी में गुजरात की टीम ने साई सुदर्शन के 96 रन और रिद्धिमान साहा के 54 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

चेन्नई को जीत के लिए 171 रन का टारगेट मिला और दूसरी पारी में रोमांच अपने चरम पर था। सीेएसके को जीत के लिए 2 गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। ये मैच सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि ये उनके आईपीएल क्रिकेट करियर का 250वां मुकाबला था। उन्होंने इस ऐतिहासिक मुकाबले में इतिहास रचा और अपनी टीम को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया, लेकिन वो खुद इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए। धोनी को इस मैच में मोहित शर्मा ने अपनी गेंद पर बिना खाता खोले ही डेविड मिलर के हाथों कैच आउट करवा दिया।