सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी एक जूझारू क्रिकेटर हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी वो पूरी शिद्दत के साथ अपने खेल को और बेहतर करने का प्रयास करते रहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके माही अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं, इस सीजन में एक बार फिर से उनके खेल का जलवा क्रिकेट फैंस को देखने को मिल रहा है। माही इस वक्त घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और उसका असर उनकी बल्लेबाजी पर भी देखने को मिल रहा है। यही नहीं माही दर्द सहकर भी मैदान पर उतर रहे हैं और कप्तान के अलावा विकेटकीपर की भी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। हालांकि दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले धोनी प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं आए।
इस सीजन में घुटने की चोट से जूझ रहे माही फिटनेस के बारे में सीएसके टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि उनका घुटना 100 फीसदी फिट नहीं है, लेकिन वो इस दर्द में भी पूरी कोशिश कर रहे हैं और जितना बेस्ट दे सकते हैं उसका प्रयास कर रहे हैं। वो इस खराब स्थिति में भी ट्रेनिंग के लिए आ रहे हैं और अपने छक्के हिट करने की कला पर पूरी तरह से काम कर रहे हैं साथ ही वो इसका पूरी तरह से आनंद उठा रहे हैं।
धोनी के घुटने की चोट की वजह से रॉबिन उथप्पा का मानना है कि अगर उनका चोट ठीक होने लायक है तो वो आईपीएल के अगले कुछ सीजन में खेलेंगे नहीं तो अगर उनका चोट सही नहीं होता है तो यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। धोनी की कप्तानी की बात करें तो इस सीजन में उनकी कप्तानी में सीएसके ने 13 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 7 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार मिली है। 7 जीत के साथ इस टीम ने 15 अंक अर्जित किए हैं और अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। सीएसके को अब आखिरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेलना है। इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी भी हाल में इस मैच को जीतना जरूरी है।