MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग अपने 15 साल पूरे कर चुका है और इसका 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस लीग में कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं या खेल चुके हैं साथ ही बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को भी फ्रेंचाइजियों ने भी अपने साथ जोड़ा है, लेकिन एक नाम ऐसा है जो इस लीग में एवरग्रीन है और वो हैं एमएस धोनी।

इस लीग की सबसे खूबसूरत बात ये है कि यहां पर दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गजों को आप खेलते हुए देख सकते हैं जिनका जलवा इंटरनेशनल स्तर पर कायम है, लेकिन इन सबके बीच 41 साल के एमएस धोनी की डिमांड जरा सी भी कम नहीं हुई है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।

आईपीएल के पहले सप्ताह के सबसे रोमांचक खिलाड़ी हैं एमएस धोनी

आईपीएल की शुरुआत 32 मार्च को हुई थी और 6 अप्रैल को इसका एक सप्ताह पूरा हो गया। इस एक सप्ताह के दौरान इस लीग के सबसे रोमांचक खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी रहे हैं। ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक इस एक सप्ताह के बीच में क्रिकेट फैंस ने सबसे ज्यादा एमएस धोनी को सर्च किया और उन्हें लेकर सबसे ज्यादा उत्साह दर्शकों में देखा गया।

धोनी ने इस सीजन में अब तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं जिसमें वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 14 रन की पारी खेली थी जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 12 रन की पारी खेली थी। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने मैदान पर आते ही दो गेंदों पर दो शानदार छक्के लगाए थे और फिर छक्का लगाने के प्रयास में ही आउट हो गए थे।

चेन्नई सुपर किंग्स रही पहले सप्ताह में इस लीग की सबसे पॉपुलर टीम

धोनी की कप्तानी में सीएसके चार बार खिताब जीत चुकी है, लेकिन पिछले आईपीएल में ये टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। पिछले सीजन में शुरुआती कुछ मैचों के लिए रविंद्र जडेजा टीम के कप्तान बने थे, लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से धोनी को दोबारा कप्तान बनाया गया था, लेकिन तब तक सीएसके की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी थी।

अब इस सीजन में सीएसके को धोनी से काफी उम्मीदें हैं। इस टीम ने अब तक धोनी की कप्तानी में दो मैच खेले हैं जिसमें पहले मैच में टीम को हार मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में इस टीम ने अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज की थी। फिलहाल सीएसके अंकतालिका में छठे नंबर पर मौजूद हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats