GT VS CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मंगलवार को आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मात दी और फाइनल का टिकट कटाया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम ने 10वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई। क्वालिफायर मुकाबले में धोनी को चीयर करने उनकी पहुंची उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर। धोनी की वह फैन जो सिर्फ धोनी की ही नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की भी फेवरेट है।
एमएस धोनी की सबसे बड़ी चीयरलीडर हैं जीवा
धोनी की यह चीयरलीडर कोई और नहीं बल्कि उन्ही की बेटी जीवा धोनी है जो हर मुकाबले में स्टैंड्स से पिता को चीयर करने पहुंचती है। अपनी मां साक्षी के साथ वह हर विकेट का जश्न मनाती है और अपने पिता को बल्लेबाजी करते देखती है तो तल्लियां बजाकर उत्साह बढ़ाती है।
जीवा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तो फेवरिट है ही साथ ही साथ वह विरोधियों के दिल में भी बसती है। क्वालिफायर मैच के बाद जीवा मैदान पर पहुंची तो हार्दिक पंड्या से मिली। हार्दिक ने जीवा को गले लगाया और दोनों अच्छा समय बिताते नजर आए। इसके बाद जीवा अपने पिता से मिली जो बेटी के आते ही सबकुछ भूल जाते हैं।
धोनी बेटी के हैं बेहद करीब
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा का जन्म साल 2015 में हुआ था। धोनी उस समय ऑस्ट्रेलिया में थे जहां टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खेलना था। धोनी लंबे समय तक अपनी बेटी से नहीं मिल पाए थे। हालांकि रिटायरमेंट के बाद वह बेटी के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते। चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए हैं जिसमें धोनी और उनकी बेटी का प्यार साफ नजर आता है।