Chennai Super Kings: आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। बीते 16 सालों में यूं तो मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा खिताब जीते हैं लेकिन फिर भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को ही सबसे कामयाब टीम माना जाता है। इस सफलता का श्रेय जाता है उनके कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को, जिनकी बल्लेबाजी, रणनीति और मैच की समझ ने चेन्नई सुपर किंग्स को कामयाब बनाया है.

आखिरी धोनी ऐसा क्या करते हैं कि ‘डैडी आर्मी’ कही जाने वाली यह टीम युवा खिलाड़ियों पर भी भारी पड़ती है। भारत के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इसका कारण बताया। इस खिलाड़ी के मुताबिक धोनी चीजों को सिंपल रखते हैं और इससे टीम को फायदा होता है।

आकाश चोपड़ा ने बताया CSK की सफलता का राज

आकाश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कभी सोचा है चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ऐसा क्यों नहीं होता कि किसी बल्लेबाज को उसकी पॉजिशन से हटाया जाए, गेंदबाजों के रोल तय है। आप धोनी को साधारण गलतियां करते नहीं देखेंगे। उनकी कमाल की कप्तानी को अलग रख दें तो यह जरूरी है कि चीजों को सिंपल रखा जाए और धोनी यही करते हैं।’

चेन्नई ने चार बार जीता खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक चार बार खिताब जीता है। उन्होंने साल 2010 और 2011 में लगातार दो बार यह खिताब जीता। इसके बाद बैन से वापसी करते हुए साल 2018 में वह चैंपियन बनीं। वहीं 2021 में चौथी बार यह टूर्नामेंट जीता। इसके अलावा वह नौ बार इस लीग का फाइनल खेल चुकी है। इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। उसने 221 में से 128 मैच जीते हैं।

पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था जब वह नौवें स्थान पर रही थी। हालांकि इस बार टीम ने शानदार वापसी की है। वह फिलहाल 12 मैचों में सात जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।