चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किसी भी हालात में कूल रहते हैं। हार हो या जीत शायद ही कभी उनके चेहरे इसका भाव दिखे। वह अपनी भावनाओं को काबू में रखते हैं। यही कारण है कि उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता। इस बीच टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एक किस्सा बताया है जब धोनी सीएसके के साथियों से घिरे होने के दौरान रो पड़े थे।
स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर के साथ बातचीत में इसके बारे में खुलासा किया, उन्होंने कहा कि “एक कहानी है जिसे मैं साझा करना चाहता हूं। 2018 में जब सीएसके ने 2 साल के बैन के बाद इस लीग में वापसी की थी, तब टीम डिनर हुआ था। मैंने यह कहावत सुनी है कि ‘मर्द रोते नहीं’, लेकिन एमएस धोनी उस रात रोए थे। वह भावुक हो गए। मुझे लगता है कि इस बारे में कोई नहीं जानता। सही कहा न इमरान?”
इमरान ताहिर क्या बोले
ताहिर ने कहा, ” हां, बिल्कुल! मैं भी वहां था। यह उनके (एमएस धोनी) लिए काफी भावुक क्षण था। उन्हें ऐसे देखकर मुझे पता चला कि यह टीम उनके दिल के कितनी करीब है। वह टीम को अपना परिवार मानते हैं। यह हम सभी के लिए काफी इमोशनल मौका था। हमने 2 साल बाद वापसी की और ट्रॉफी जीती। लोगों ने आपकी टीम को ‘बूढ़े’ (बूढ़े) का टैग दिया था और मैं भी उस सीजन में टीम में था, लेकिन हमने खिताब जीता। मुझे उस जीत पर बहुत गर्व है।”
गुजरात के खिलाफ सूखा खत्म करने उतरेगी चेन्नई
चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं खिताब पर निगाह के साथ क्वालिफायर-1 में चेपक में गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ेगी। दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं। गत चैंपियन गुजरात लीग स्टेज में टॉप पर रही। वहीं चेन्नई दूसरे नंबर पर। दोनों टीमों के बीच अबतक 3 मैच हुए हैं। तीनों चेन्नई जीती है।