LSG vs GT IPL 2023: गुजरात टाइटंस के मध्यम गति के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने ऐसी घातक गेंदबाजी की जिसकी वजह से लखनऊ को अपने घरेलू मैदान पर 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच की दूसरी पारी का आखिरी ओवर फेंकने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद मोहित शर्मा को दी और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर दी। वहीं इस मैच में गुजरात के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हुए लखनऊ के स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली।
मोहित शर्मा की गेंदबाजी से गुजरात को मिली जीत
लखनऊ के खिलाफ इस मैच में गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए और लखनऊ को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य मिला था। लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की थी, हालांकि पिच स्लो होने के वजह से बल्लेबाजों के लिए चुनौती तो थी, लेकिन ये टीम मैच जीतने की स्थिति में थी। मैच का पासा आखिरी ओवर में पलट गया जब हार्दिक पांड्या ने मोहित शर्मा को गेंदबाजी के लिए गेंद सौंपी।
मोहित शर्मा का आखिरी ओवर
-पहली गेंद पर केएल राहुल ने 2 रन बनाए
-दूसरी गेंद पर केएल राहुल बोल्ड हो गए
-तीसरी गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस कैच आउट हो गए
-चौथी गेंद पर आयुष बडोनी 8 रन पर रन आउट हो गए
-पांचवीं गेंद पर दीपक हुड्डा 2 रन पर रन आउट हो गए
-आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई रन नहीं बना पाए।
मोहित शर्मा के आखिरी ओवर में चार विकेट गिरे जिसमें से दो विकेट उनके नाम रहे। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और उनकी टीम को जीत मिली। मोहित शर्मा ने इस मैच में 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। मोहित शर्मा का इस सीजन में ये दूसरा मैच ऑफ द मैच खिताब था। मोहित शर्मा ने गुजरात के लिए अपने डेब्यू मैच में भी इस सीजन में ये खिताब जीता था।
अमित मिश्रा ने कर ली लसिथ मलिंगा की बराबरी
इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के 40 साल के स्पिनर अमित मिश्रा ने गुजरात के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने 2 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस एक विकेट से साथ ही अमित मिश्रा आईपीएल में विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। अमित मिश्रा के अब इस लीग में 170 विकेट हो गए हैं जबकि लसिथ मलिंगा के भी इतने ही विकेट हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप तीन गेंदबाज
ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट
युजवेंद्र चहल- 177 विकेट
लसिथ मलिंगा- 170 विकेट
अमित मिश्रा- 170 विकेट
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |