राहुल पांडे

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को मौका दिया। 3 साल बाद आईपीएल में खेल रहे इस गेंदबाज ने मौके को भुनाया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। मोहित ने लीग में खेलने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे, लेकिन हिम्मत नहीं हारे। इसका अंदाजा उनके कोच विजय यादव के साथ बातचीत से लगाया जा सकता है।

विजय यादव ने पिछले साल ग्रुरुग्राम में मोहित शर्मा से बड़ा सवाल किया था। उन्होंने उनसे पूछा कि क्या बतौर खिलाड़ी उनमें क्रिकेट को दिलचस्पी है? कहीं वह कोचिंग के बारे में तो नहीं सोच रहे? इसका जवाब देते हुए मोहित ने कहा, ” नहीं सर, एक साल और ट्राई करूंगा।” 2014 के आईपीएल पर्पल कैप विजेता और 2015 के विश्व कप में खेलने वाला यह तेज गेंदबाज पिछले सात वर्षों में भारत के लिए नहीं खेला है। आईपीएल 2021 में न खेलने के बाद आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे। यूएई में 2020 में तेज गेंदबाज अपने पिता के निधन के बाद प्लेऑफ से पहले घर वापस आ गया था।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

फिटनेस पर किया फोकस

दिल्ली कैपिटल्स के लिए उस सीजन में वह सिर्फ 1 मैच खेले थे। एक साल पहले एक पीठ की सर्जरी हुई थी। वह मैच फिटनेस खो दिए थे। कोच विजय यादव ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आईपीएल 2020 में दिल्ली के लिए एक मैच को याद करते हुए कहा, “वह जानते थे कि वह फिट नहीं हैं और वह मैदान पर में थोड़ी जल्दी लौट आए हैं। इसलिए उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करने और फिर वापसी करने का फैसला किया। इसके बाद उनका पूरा फोकस फिटनेस पर था। जब भी मैं उन्हें फोन करता, वह ट्रेनिंग कर रहे होते।”

गुजरात टाइटंस का नेट बॉलर बनने के पीछे था प्लान

मोहित शर्मा पिछले साल गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर थे। फ्रेंचाइजी के एनालिस्ट संदीप राजू को मोहित शर्मा के बारे में हारियाणा टीम के लिए खेलते वक्त से पता है। उन्होंने मोहित की काफी तारीफ की थी। विजय यादव ने बताया, “जब मैंने संदीप से बात की तो उन्होंने कहा कि बॉस आजकल के लड़कों में गट्स है ही नहीं कि वो घमंड को ताक पर रखकर ये सबकुछ करें। यही वह समय था जब मुझे एहसास हुआ कि वह कुछ करेंगे, क्योंकि आप समझते हैं कि क्यों भारत के लिए खेलने वाला, विश्व कप में खेलने वाला नेट बॉलर क्यों बना? उनके पास एक योजना थी। वह उन लोगों के सामने खुद को साबित करना चाहते थं, जिन्होंने उन्हें खेलते हुए देखा था।”