भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ करते हुए कहा कि वो ‘आईपीएल के खलीफा’ हैं। मो. कैफ ने कहा कि विराट कोहली और केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन शिखर धवन की बात अलग है। वो अच्छी फॉर्म में हैं और अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं साथ ही वो टीम का नेतृत्व भी अच्छी तरह से कर रहे हैं। हालांकि पंजाब को गुरुवार को गुजरात के हाथों हुए मुकाबले में 6 विकेट से हार मिली थी और धवन ने टीम के लिए सिर्फ 8 रन की पारी खेली थी।

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कैफ ने कहा कि पंजाब किंग्स की गेंदबाजी अच्छी है। जिस टीम की गेंदबाजी इकाई अच्छी होती है, उसके पास आईपीएल में शीर्ष चार में जगह बनाने का बेहतर मौका होता है। शिखर धवन आईपीएल के खलीफा हैं और वो फॉर्म में हैं। वो अच्छी कप्तानी कर रहे हैं और इसकी वजह से उनकी टीम का इस सीजन में आगे बढ़ने की संभावना है। आपको बता दें कि पंजाब किंग्स का कप्तान धवन को इस सीजन के शुरू होने से पहले बनाया गया था। उन्हें मयंक अग्रवाल की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। धवन ने इस सीजन में अब तक 4 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 233 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 99 रन है। वो इस वक्त रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं।

शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को दो में जीत मिली है जबकि इतने ही मैचों में हार मिली है। इस टीम के अभी चार अंक हैं और अंकतालिका में ये टीम छठे स्थान पर मौजूद है। पंजाब किंग्स ने इस सीजन का आखिरी लीग मैच गुरुवार को गुजरात के खिलाफ अपने होमग्राउंड पर खेला था, लेकिन इस टीम को मायूस होना पड़ा था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे, लेकिन गुजरात की टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats