IPL 2023, MI vs RCB: मुंबई इंडियंस हमेशा दबाव को हल्का करने और अपने खिलाड़ियों को खुश करने के लिए टीम में नए प्रयोग करने के लिए जानी जाती है। मुंबई इंडियंस ने टीम मीटिंग, नेट सत्र और कहीं जाने के लिए देर से बस में पहुंचने वाले अपने खिलाड़ियों को दंडित करने का एक अलग तरीका निकाला है। मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने खिलाड़ियों के जंपसूट पहने हुए एक वीडियो साझा किया। उसने वीडियो को कैप्शन दिया, सबक सीखा- कोई भी जंपसूट क्लब में नहीं रहना चाहता।
फ्रेंचाइजी की ओर से सजा पाने वाले खिलाड़ियों के पहले समूह में आकाश मधवाल, नेहल वढेरा और कैमरून ग्रीन शामिल थे। वीडियो में दिखाया गया है कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल जंपसूट पहने हुए हैं। वीडियो में उनसे पूछा गया कि आपने जंपशूट क्यों पहना हुआ है। आकाश मधवाल ने बताया, ‘…क्योंकि टीम का प्रस्थान करने का जो समय था मैं उस वक्त बस पर नहीं पहुंच पाया, लेट हो गया था। मैं सो गया था।’
दूसरे दृश्य में दिखाया गया है कि नेहल वढेरा भी नीले रंग का जंपसूट पहने हुए हैं और जेसन बेरहेनडार्फ उन्हें देख रहे हैं और हंसते हुए कह रहे हैं, ‘उसे देखो।’ वीडियो के शेष हिस्से में दिखाया गया है कि मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन जंपसूट में खुद को फिट करने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, जो जंपसूट उन्हें दिया गया था, वह उनके शरीर के हिसाब से तंग था। उन्होंने बाद में पूरी आस्तीन वाली पोशाक को आधा काटकर पहना था।
जंपसूट क्लब में नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन और आकाश मधवाल भी
नेहल वढेरा ने बाद में कैमरन ग्रीन का स्वागत शुभकामनाओं के साथ किया और कहा, ‘जंपसूट क्लब में आपका स्वागत है!’ नेहल ने जंपसूट की सजा मिलने की वजह भी बताई, उन्होंने कहा, ‘पिछली बार मैं जूतों की जगह चप्पल पहनकर आया था।’ मुंबई इंडियंस का सजा देने का मकसद सफल होता भी दिखा, क्योंकि वीडियो के अंत में आकाश मधवाल ने कहा, ‘अगली बार, मुझे देर नहीं होगी।’
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में खेले गए दस मैचों में से पांच में हार का सामना किया है। आईपीएल 2023 की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमों के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम होती दिख रही है।