मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 18वें लीग मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से रौंद दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए इस मैच में जीत हासिल करके दिल्ली की टीम इस जीत के लिए अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। दिल्ली की टीम ने अब तक 7 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार मिली है।
10 अंक के साथ दिल्ली की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि मुंबई के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वो दिल्ली से पीछे है और अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। वैसे दिल्ली और मुंबई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि यूपी की टीम भी इस ग्रुप में शामिल है। आरसीबी और गुजरात की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं।
109 रन पर सिमट गई मुंबई इंडियंस
इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और मुंबई की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन पर ही रोक दिया। दिल्ली की गेंदबाजी काफी शानदार रही और मुंबई के बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। पूजा वस्त्राकार ने सबसे ज्यादा 26 रन की पारी खेली जबकि वांग ने 23 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 रन का योगदान दिया। इस सीजन में मुंबई की ये लगातार दूसरी हार थी। इस टीम ने 7 में से 5 मैच जीते हैं जबकि दो में उसे हार मिली है।
दिल्ली ने आसानी से जीता मैच
दिल्ली की टीम को जीत के लिए 110 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 9 ओवर में एक विकेट पर 110 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और 9 विकेट से मुंबई पर बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने की थी और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की अच्छी साझेदारी हुई। इसके बाद शेफाली वर्मा आउट हो गईं जिन्होंने 15 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। इसके बाद लैनिंग ने नाबाद 32 रन और कैप्सी ने नाबाद 38 रन की पारी खेलते हुए दिल्ली को जीत दिला दी।