आईपीएल 2023 में खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अब पटरी पर लौट चुकी है और अभी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मुंबई की टीम ने अपने 12वें लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 27 रन से हरा दिया और अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। एक तरफ जहां इस टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है तो वहीं टीम के अनुभवी लेग स्पियर पीयूष चावला भी एमआई के लिए अंडररेटेड हीरो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वो क्यों अब सिर्फ अपने बेटे के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।

बेटे के लिए मैदान पर पीयूष ने की वापसी

34 साल के पीयूष चावला ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट में वापसी अपने बेटे के लिए की क्योंकि उसने कभी भी उन्हें हाई लेवल पर खेलते हुए नहीं देखा था। पीयूष ने कहा कि इस सीजन में मेरा खेलना बहुत मायने रखता है क्योंकि ये सिर्फ मेरी वापसी के बारे में नहीं है। मैं अपने बेटे के लिए खेलना चाहता था क्योंकि उसने मुझे खेलते हुए नहीं देखा था। जब उसने मुझे खेलते हुए देखा था तब वो बहुत छोटा था, लेकिन वो अब इस खेल को बेहतर तरीके से समझने लगता है।

उन्होंने कहा कि हालांकि वो अभी 6 साल का है, लेकिन वो क्रिकेट को फॉलो करता है और खेल को भी समझता है। उनकी वजह से ही मैं खेलना चाहता था और उसके लिए कुछ खास करना चाहता था। वो मेरे गेम के बाद उसकी समीक्षा करता है और मेरे साथ फोन पर उन बातों को डिस्कस करता है साथ ही वो मेरा सबसे बड़ा आलोचक है और मेरी गलतियां भी बताया है।

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन और पार्थिव पटेल ने की मदद

पीयूष चावला आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं साथ ही मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और 12 मैचों में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं जबकि इस लीग में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने अब तक 177 मैचों में 176 विकेट लिए हैं।

पीयूष चावला ने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए कहा कि मैं वापसी करना चाहता था क्योंकि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन और पार्थिव पटेल ने मुझसे खेलने के लिए आग्रह किया था था। पहले मैं कभी कैंप में नहीं जाता था, लेकिन इस साल मैंने सभी कैंप में हिस्सा लिया। गुजरात क्रिकेट संघ और पार्थिव पटेल ने मेरी बहुत मदद की और मैं इस साल डीवाई पाटिल, मुश्ताक अली व विजय हजारे जैसे टूर्नामेंट में खेला। मैं हर मैच में गेंदबाजी करना चाहता था और नेट्स पर भी मैंने काफी गेंदबाजी की।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats