आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ होगा। मुंबई इंडियंस इस सीजन के फाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर हैं और गुजरात को हराने के बाद ही इस टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा हो सकता है। रोहित शर्मा बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन टुकड़ों में हुआ है।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को यह बात पता है कि रोहित शर्मा कितने खतरनाक हो सकते हैं ऐसे में उनकी टीम चाहेगी कि हिटमैन रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाएं और इसके लिए उनके पास एक ऐसा गेंदबाज मौजूद है जो रोहित शर्मा को पूरी तरह से खामोश रखने का दम भी रखता है। वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि राशिद खान हैं जिनका प्रदर्शन आईपीएल में हिटमैन के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। वहीं रोहित शर्मा को भी पता है कि राशिद खान को खेलना उनके लिए आसान नहीं होगा।
आईपीएल में रोहित शर्मा पर हावी रहे हैं राशिद खान
आईपीएल में अब तक राशिद खान हमेशा ही रोहित शर्मा पर हावी रहे हैं और आंकड़े इस बात की गवाही भी देते हैं। रोहित शर्मा ने इस लीग में अब तक 26 गेंदों का सामना किया है और इस पर उन्होंने सिर्फ 29 रन बनाए हैं। राशिद खान के खिलाफ रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 111.53 का रहा है जबकि औसत सिर्फ 7.25 का रहा है जो बेहद खराब है। राशिद खान की 26 गेंदों पर रोहित शर्मा ने सिर्फ दो चौके व सिर्फ एक छक्का लगाया है। यही नहीं राशिद खान ने अपने 26 गेंदों में रोहित शर्मा को 4 बार आउट करने में सफलता हासिल की है।
आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बल्ले के साथ उनके कद के मुताबिक नहीं रहा है और कुछ मौकों को छोड़कर उन्होंने थोड़ा निराश किया है। अपनी टीम के लिए खेले 15 मैचों में हिटमैन ने 21.60 की साधारण औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 324 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाया है और 2 बार शून्य पर आउट भी हुए हैं। रोहित शर्मा ने इन मैचों में 34 चौके 17 छक्के जड़े हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 65 रन रहा है।